ग्रामीण क्षेत्रों में भी सादगीपूर्वक मनी राजेंद्र बाबू की जयंती

शहर के श्रीनगर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी व पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. विधुशेखर पांडेय की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:21 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सादगीपूर्वक मनी राजेंद्र बाबू की जयंती
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सादगीपूर्वक मनी राजेंद्र बाबू की जयंती

सिवान । शहर के श्रीनगर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी व पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. विधुशेखर पांडेय की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। वहीं शहर के राजेंद्र उद्यान में युवा नेता मो. अलसउद अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देशरत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर शिवधारी दूबे, कौसर इमाम रिजवी, गुलाम मेंहदी हसन, रंजीत उपाध्याय, जावेद अशरफ खान, गणेश राम, अजीत उपाध्याय, प्रेमाशंकर त्रिपाठी, गौरीशंकर, जयप्रकाश दुबे, रौकी खान, एकराम खान, समाजसेवी सफदर इमाम खान, मुकेश कुमार चौहान, मोतिन खान, रवि कुमार, नागेंद्र पासवान, नूर आलम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जीरादेई स्थित देशत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर सांसद पति सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व काबीना मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, महात्मा भाई, बीडीओ सुनील कुमार गौंड, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी विक्रम झा, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा की पत्नी माया देवी, जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष प्रसाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, शिवधारी दुबे, सांसद प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, लोजपा नेता विनोद तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, प्रखंड राजद अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पटेल, नंदजी चौधरी, जिला पार्षद प्रमोद गुप्ता, भाकपा माले नेत्री सोहिला गुप्ता ने माल्यार्पण किया। दारौदा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख बेबी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, उप प्रमुख हरेश यादव, रवि सिंह, शशि सिंह, बीडीसी सदस्य जयनारायण सिंह, संतोष सिंह, दिलीप यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, विजयशंकर दुबे, जब्बार हुसैन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में रवींद्र कुमार, मध्य विद्यालय रमसापुर में कमलेश सिंह, मध्य विद्यालय दारौंदा में लालबाबू सिंह, मैरवा में स्टेशन चौक के निकट स्थित राजेंद्र पार्क में विधान पार्षद डा. वीरेंद्र नारायण यादव, बीडीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डा. बच्चा प्रसाद, डा. उमेश चंद्र पांडेय, रमेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, संदीप तुरहा, रंजीत सिंह कुशवाहा, राजन जयसवाल, पूर्व मुखिया स्वामीनाथ सिंह, विनोद तुरहा, सैफ अली, राजेंद्र कु्ष्ठ सेवा आश्रम में संस्था के सचिव विद्याभूषण धीरेंद्र पांडेय, बड़हरिया प्रखंड के ई-किसान भवन में प्रखंड उप प्रमुख हरिहर साह, कौशल कुमार, बीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, विजयशंकर कुमार यादव ने देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान मैरवा प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय कक्ष में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने राजेंद्रर बाबू की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी