मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक हुई छापेमारी, दो चाकू व अन्य सामान बरामद

सिवान मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को मंडल कारा में डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:02 PM (IST)
मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक हुई छापेमारी, दो चाकू व अन्य सामान बरामद
मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक हुई छापेमारी, दो चाकू व अन्य सामान बरामद

सिवान: मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को मंडल कारा में डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जिसकी उम्मीद लगाकर छापेमारी की गई उसकी जगह प्रशासन को सिर्फ खानापूर्ति के लिए लावारिस अवस्था में खैनी की पुड़िया, हेडफोन, चार्जर पीन, छोलनी का छोटा टुकड़ा, दो चाकू एवं बेल्ट बरामद हुए। हालांकि छापेमारी के दौरान बंदियों में हड़कंप रहा। छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ कुल चौसठ पुलिस बल औचक छापेमारी के दौरान मंडल कारा में सुबह 5:30 बजे से 6:55 बजे तक जमे रहे। डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में करीब डेढ़ घंटे तक जेल में सर्च अभियान चला। जेल के विभिन्न वार्ड, रसोइघर, शौचालय तथा बाहरी परिसर को खंगाला गया। डीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल के अंदर सघन तलाशी ली गई एवं परिसर के अंदर अनाधिकार रूप से इस्तेमाल की जानेवाली वस्तुओं को जब्त किया गया। बताया कि इस संबंध में मंडल कारा अधीक्षक द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

नए बंदियों को नहीं होना पड़ेगा क्वारंटाइन

जासं,सिवान: कोरोना संक्रमण काल में बचाव के लिए एहतियात के तौर पर कारा के अंदर बंदी से लेकर कर्मियों के क्रियाकलाप को लेकर बदलाव के नए कदम उठाए गए थे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जेल में आने वाले नए पुरुष बंदियों को गोपालगंज जिला के चनावे जेल व महिला बंदियों को उपकारा बेनीपुर में क्वारंटाइन में रखा जा रहा था,लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए बंदियों को मंडल कारा में रखा जा रहा है। मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नए पुरुष बंदियों को गोपालगंज एवं नए महिला बंदियों को बेनीपुर उपकारा में क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन नए आदेश में कोई भी नया बंदी क्वारंटाइन के लिए नहीं भेजा जाएगा। अब उन्हें सीधा मंडल कारा में लाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी