सिवान में पोलियो अभियान का शुभारंभ

पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार पांडेय ने नवजात बच्चों को खुराक पिलाकर किया। अभियान के तहत जिले के चार लाख 35 हजार 607 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। डीआइओ ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर तक जिले में चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:27 PM (IST)
सिवान में पोलियो अभियान का शुभारंभ
सिवान में पोलियो अभियान का शुभारंभ

सिवान । पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार पांडेय ने नवजात बच्चों को खुराक पिलाकर किया। अभियान के तहत जिले के चार लाख 35 हजार 607 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। डीआइओ ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर तक जिले में चलेगा। इसमें ए टीम के सदस्य डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों की आवाजाही होती है, वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है। वहीं पल्स पोलियो की बी टीम वैसे बच्चों को तलाश करेंगी, जो किसी कारण से खुराक से वंचित रह गए हैं। सिविल सर्जन डा. यदुवंश शर्मा ने बताया कि अभियान में 1304 कर्मी डोर-टू-डोर दवा पिलाएंगे। वहीं चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दवा पिलाने के 148 ट्रांजिट टीम व ट्रेन के अंदर घूम-घूम कर दवा पिलाने के लिए 35 मोबाइल टीम को लगाया गया है। अभियान में कोई लापरवाही ना हो इसके लिए 477 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। डीआईओ ने कहा कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कहा कि पोलियो मुक्त जिला बनाने के लिए हर जिले वासियों को अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई छूटना नहीं चाहिए। मौके पर जिला डा. जीएस पांडेय, डीएएम रणधीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक एसरारुल हक, अशोक कुमार शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी