झोपड़ी में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में मंगलवार की रात एक झोपड़ी में आग लगने से 40 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि विजयीपुर निवासी उमेश बांसफोर का पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था तभी रात्रि उसकी झोपड़ी में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 04:15 PM (IST)
झोपड़ी में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
झोपड़ी में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

सिवान । प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में मंगलवार की रात एक झोपड़ी में आग लगने से 40 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि विजयीपुर निवासी उमेश बांसफोर का पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था, तभी रात्रि उसकी झोपड़ी में आग लग गई। परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बर्तन, धान, पांच हजार रुपये नकद, मोबाइल, साइकिल, कपड़ा व कुछ कागजात जला कर राख कर दिया। इस घटना के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। पीड़ित उमेश बांसफोर ने बताया कि इस अगलगी में करीब 40 हजार से अधिक की संपत्ति जल गई है। उन्होंने इस संबंध में मैरवा थाना एवं जीरादेई अंचल कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ शुभेंद्र झा ने बताया कि कर्मचारी को भेजकर जांच करा उचित सहायता राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी