कुरान शरीफ की तिलावत व इबादत कर मांगी कोरोना से निजात की दुआएं

जाटी सिवान जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। इस मौके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:30 PM (IST)
कुरान शरीफ की तिलावत व इबादत कर मांगी कोरोना से निजात की दुआएं
कुरान शरीफ की तिलावत व इबादत कर मांगी कोरोना से निजात की दुआएं

जाटी, सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और घरों में कुरान शरीफ की तिलावत की और इबादत कर दुआएं मांगी तथा इस्लाम हजरत मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही देश को कोरोना से मुक्ति की भी दुआ की गई। मौके पर कई जगहों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस भी निकाले गए, इस दौरान मस्जिदों की रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई थी। प्रात: कालीन नमाज अदा करने के बाद पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद(सल.) को दरूद व सलाम पेश किए गए। मान्यता है कि नबी ए करीम हजरत मोहम्मद (सल.) के जन्म के समय फरिश्तों ने सलाम व दरुद पेश किए थे। मिलादुन्नबी के मौके पर कई जगहों पर लोगों ने अपने घरों को भी सजाया और दीप जलाकर रोशन किए। कोविड को देखते हुए जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहा लेकिन कुछ जगहों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकाले गए। ज्ञात हो कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीना रबी अव्वल की 12 तारीख को नबी ए करीम हजरत मोहम्मद (सल.) का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाई और मिठाई देकर खुशी का इजहार करते हैं। फातिहा भी पढ़ी जाती है। वहीं दूसरी ओर बसंतपुर के खोरीपाकर स्थित दारुल उलूम अरफिया राजाय खोदा में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी मनाया इस मौके पर मदरसा के बच्चों एवं आलिमों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जो खोरीपाकर से मलमलिया, सिपाह, बसंतपुर होते हुए पुन: वापस खोरीपाकर वापस हो गया। इस मौके पर मौलाना साबिर, मौलाना साकिर, मो. नुरैन,शेख अब्बास, मो. कयामुद्दीन, मैनुद्दीन आदि मौजूद थे। भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के कई गांवों में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। प्रखंड मुख्यालय बाजार से मौलाना नूरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में जुलूस महम्मदपुर, रामपुर, भगवानपुर तक गुजरा। वहीं हिलसड़ के इक्यावन टोला से चलकर भगवानपुर पुन: लौटा। इस अवसर पर पूरे देश से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई। इस अवसर पर मो. महमूद अंसारी, जाऊल मुस्तफा अंसारी, अब्दुल कादिर, सैयद कली मुल्लाह, मौलाना नजीर उद्दीन आदि शामिल थे। इसके अलावा हसनपुरा, हुसैनगंज, बड़हरिया, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, दारौंदा, रघुनाथपुर, गुठनी, दरौली, नौतन, जीरादेई, पचरुखी, गोरेयाकोठी आदि प्रखंडों में ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।

chat bot
आपका साथी