फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

थाना क्षेत्र के खानपुर खैरांटी स्थित निवासी उत्तम शर्मा ने 11 मार्च 2018 को थाने में आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर लाठी डंडे हॉकी से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

सिवान । थाना क्षेत्र के खानपुर खैरांटी स्थित निवासी उत्तम शर्मा ने 11 मार्च 2018 को थाने में आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर लाठी, डंडे, हॉकी से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें 8 अभियुक्त न्यायालय से जमानत पर मुक्त हैं, लेकिन अभी भी चार अभियुक्त इस मामले में फरार चल रहे हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थानीय पुलिस की अनुशंसा पर एडीजे प्रथम न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त होते ही सोमवार को एएसआइ बीके रंजन ने फरार अभियुक्तों सुहैल आजम, जीशान हैदर, गुफरान और आतिर सिद्दीकी के घरों पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चस्पाया। न्यायालय द्वारा चारों अभियुक्तों को 24 अक्टूबर तक का समय दिया गया है कि वे न्यायालय में समर्पण कर दें, अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी