सादगी पूर्वक मनी लौहपुरुष की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस दौरान लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:33 PM (IST)
सादगी पूर्वक मनी लौहपुरुष की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
सादगी पूर्वक मनी लौहपुरुष की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

सिवान । जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस दौरान लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। शहर के गौशाला मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को जिला उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाकर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसजनों ने दोनों विभूतियों के चरित्र व कृत्य पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उनके द्वारा स्थापित एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर उपाध्यक्ष जावेद अशरफ खान, मेराज अहमद, सेवादल के प्रादेशिक सचिव मथुरा पंडित, कृष्ण बिहारी दीक्षित, अर्जुन सिंह, जयप्रकाश दुबे, ओमप्रकाश मिश्रा, गोपाल प्रसाद, सुरेश पासवान, गणेश राम समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं शहर के पटेल चौक पर युवा नेता मो. अलसउद अहमद, हरदिया पंचायत के एकराम खान, सफदर खान, धर्मेंद्र यादव, रामबाबू कुमार साह, राजाराम पासवान, नूर आलम, नागेंद्र पासवान, मो. मोतीन खान, अवधेश कुशवाहा आदि ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल

जीरादेई : प्रखंड के तीतरा गांव में भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान ललितेश्वर कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार तथा आधुनिक भारत के निर्माता, प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता, भारतीय राजनीति के कुशल नेतृत्वकर्ता थे। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने भारत की 567 रियासतों को एकसूत्र में बांधने का काम किया था। बताया कि इस महान राष्ट्रनायक के पदचिह्नों पर चलकर ही राष्ट्र को सुरक्षित व सबल बनाया जा सकता है। जिलाध्यक्ष अशोक राय, बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, जयप्रकाश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, सोनू राय, प्रमोद राय, उप मुखिया विकास राय, अभिनय राय, डा. प्रेमशर्मा, मनोज कुमार, जयप्रकाश पटवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी