सिवान सदर अस्पताल में एक वर्ष में हुए मोतियाबिद के महज 26 ऑपरेशन

मनुष्य के शरीर का सबसे कोमल अंग आंख है। आंखों में अगर ठोड़ी सी भी पीड़ा हो तो चिकित्सक के पास लोग इलाज को पहुंचते हैं लेकिन सदर अस्पताल लोगों के नूर के प्रति गंभीर नहीं है। आंखों से जुड़ी बीमारी मोतियाबिद के ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल में मुफ्त में दी जाती है बावजूद मोतियाबिद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या अस्पताल में नहीं बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:57 PM (IST)
सिवान सदर अस्पताल में एक वर्ष में हुए मोतियाबिद के महज 26 ऑपरेशन
सिवान सदर अस्पताल में एक वर्ष में हुए मोतियाबिद के महज 26 ऑपरेशन

सिवान । मनुष्य के शरीर का सबसे कोमल अंग आंख है। आंखों में अगर ठोड़ी सी भी पीड़ा हो तो चिकित्सक के पास लोग इलाज को पहुंचते हैं, लेकिन सदर अस्पताल लोगों के नूर के प्रति गंभीर नहीं है। आंखों से जुड़ी बीमारी मोतियाबिद के ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल में मुफ्त में दी जाती है, बावजूद मोतियाबिद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या अस्पताल में नहीं बढ़ रही है। सदर अस्पताल मोतियाबिद को लेकर कितना गंभीर है इसकी जानकारी विभाग से मिले आंकड़ों से मिल जाती है। पिछले एक वर्ष में सदर अस्पताल में मोतियाबिद के मात्र 26 मरीजों का ही ऑपरेशन किया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम में जिला पिछड़ गया है। सदर अस्पताल में यह कार्यक्रम पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार हर माह सदर अस्पताल में आंखों का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों में करीब 45 प्रतिशत मरीज ही मोतियाबिद का ऑपरेशन कराते हैं। शेष 65 प्रतिशत मरीज निजी अस्पताल का रुख मजबूरी में कर लेते हैं। इसका मुख्य कारण चिकित्सक और विभाग की मनमानी है। जबकि सदर अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर ओटी को हर सुविधाओं से लैस किया गया, ताकि अधिक से अधिक नेत्र रोगियों का इलाज किया जा सके।

2019 में हुए थे 73 मरीजों के ऑपरेशन :

सदर अस्पताल के आंख रोग विशेषज्ञ डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जाड़े के मौसम में मरीजों की संख्या में इजाफा होता है। मगर सारे मरीज ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं होते हैं। जबकि सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सा सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी,लेकिन सरकार द्वारा 20 अप्रैल से चिकित्सा सेवा को पुन: बहाल करते हुए पटरी पर लाया गया था। इस दौरान मरीज ऑपरेशन कराने नहीं आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक कुल 73 ऑपरेशन हुए थे।

सदर अस्पताल में हुए इतने ऑपरेशन : महीना - ऑपरेशन

अप्रैल 2020- -00

मई 2020 - 00

जून 2020 - 00

जुलाई 2020 - 00

अगस्त 2020 - 00

सितंबर 2020 - 00

अक्टूबर 2020 - 00

नवंबर 2020 - 00

दिसंबर 2020-00

जनवरी 2021 - 07

फरवरी 2021-19

chat bot
आपका साथी