जिले में कोरोना से एक और मौत, मिले 127 नए संक्रमित मरीज

सिवान कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे धीरे अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर चुकी है। हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:34 PM (IST)
जिले में कोरोना से एक और मौत, मिले 127 नए संक्रमित मरीज
जिले में कोरोना से एक और मौत, मिले 127 नए संक्रमित मरीज

सिवान : कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे धीरे अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर चुकी है। हर दिन संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार की देर रात जिले में कोरोना से एक की मौत हो गई। मौत के बाद स्वजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नगर थानाक्षेत्र के कागजी मोहल्ला दालदरी निवासी भरत प्रसाद की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसकी पुष्टि डीपीएम विश्वमोहन ठाकुर ने की। वहीं लोगों की मानें तो एक अन्य व्यक्ति आंदर ढाला निवासी अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह की भी मौत इस संक्रमण से हुई लेकिन इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। भरत प्रसाद के स्वजनों ने बताया कि उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। इसके बाद अब जिले में कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है। वहीं मंगलवार को जिले में कुल 127 नए संक्रमित मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले साल से लेकर अब तक 5555 हो गई है। वहीं अबतक 5010 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी से पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 506 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 2130 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 194 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 1575 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान 127 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें सबसे ज्यादा मरीज सदर अस्पताल में मिले। सदर अस्पताल में 77, सिवान जंक्शन पर नौ, बसंतपुर में आठ, मैरवा में पांच, बड़हरिया, रघुनाथपुर, एसडीएच महाराजगंज, पचरुखी, भगवानपुर हाट में चार-चार, आंदर में तीन, नौतन में दो तथा लकड़ी नबीगंज, पीएचसी महाराजगंज, गोरेयाकोठी में एक-एक मरीज शामिल हैं। जबकि 567 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी