दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत,दो घायल

संसू सिसवन (सिवान) चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर-सिवान एसएच 89 पर नवादा पेट्रोल पंप समीप गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:07 PM (IST)
दो बाइक की सीधी  टक्कर में  एक की मौत,दो घायल
दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत,दो घायल

संसू, सिसवन (सिवान) : चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर-सिवान एसएच 89 पर नवादा पेट्रोल पंप समीप गुरुवार की शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी फुलेना राम के पुत्र अर्जुन राम के रूप में हुई। वहीं घायलों में सिसवन थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा निवासी सुरेश यादव के पुत्र नागेंद्र यादव एवं शंकर यादव के पुत्र अंकित यादव शामिल है। बता दें कि अर्जुन स्नातक का छात्र था। जानकारी के अनुसार एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी अर्जुन राम अरंडा से अपने पिता सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान फुलेना राम को लाने के लिए छपरा जा रहा था। वहीं सिसवन के हुसैना बंगरा निवासी नागेंद्र यादव एवं अंकित यादव बाइक से घर लौट रहे थे, तभी नवादा पेट्रोल पंप के पास दोनों की बाइक आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी के एएसआइ शंभू कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में अर्जुन राम की मौत हो गई जबकि दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

अर्जन की मौत के बाद स्वजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

संसू, हसनपुरा (सिवान): चैनपुर ओपी के नवादा स्टेट हाइवे 89 पर गुरुवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में अरंडा निवासी अर्जुन राम की मौत की सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर एकत्रित हो गई। इस घटना के बाद मां माला देवी, दादी फुलझरिया देवी, चाचा गेना राम समेत अन्य स्वजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृत अर्जुन तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। वह सिवान के एक कालेज में स्नातक का छात्र था।

chat bot
आपका साथी