राजद और जदयू के साथ सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं- डॉ प्रकाश चंद्र

औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा ने शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता में कहा कि किसी भी कीमत पर लोजपा राजद या जदयू के साथ सरकार में शामिल नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:58 AM (IST)
राजद और जदयू के साथ सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं- डॉ प्रकाश चंद्र
राजद और जदयू के साथ सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं- डॉ प्रकाश चंद्र

गया। औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा ने शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता में कहा कि किसी भी कीमत पर लोजपा राजद या जदयू के साथ सरकार में शामिल नहीं होगी। उन्होंने लोजपा के एजेंडे पर कहा कि बिहारी फ‌र्स्ट, बिहार फ‌र्स्ट की नीति उनकी है। बिहार सरकार केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है। यहा भ्रष्टाचार व्याप्त है। बेरोजगारी इस कदर है कि 1500 से 2000 किलोमीटर तक पैदल चलकर आने वाला मजदूर पर्व और त्योहार के सीजन में भी पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों और भ्रष्टाचार रहित विकास कार्यो से लोजपा प्रभावित है और उसकी प्रशसा करती है। लेकिन बिहार में आप शौचालय घोटाला देख लीजिए, पूरे बिहार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया, लेकिन हर सड़क के किनारे आपको गंदगी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का कार्य किया गया। करोड़ों पौधे लगाने का दावा किया गया, लेकिन आप इलाका घूम लीजिए ना कहीं गैवियन न कहीं पेड़ दिखेगा। बिहार सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी है, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एक ऐसी सरकार चाहती है जो रोजगार दे, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में विकास तेजी से करे। उन्होंने कहा कि अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा रेलवे लाइन बनाने, दाउदनगर-ओबरा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खोलने, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने, स्कूलों को सुधारने समेत कई तरह के विकास के कार्य करेंगे। जरूरत अब जनता की है कि वह आशीर्वाद दे। उन्होंने कहा कि इनके पास जाति की पूंजी नहीं है। अन्य सभी प्रत्याशी जाति की पूंजी लेकर आये हैं। कहा कि वे हर जाति, समाज और धर्म के व्यक्ति के लिए काम करते रहे हैं। कोरोना काल में कम्युनिटी किचन चलाया। तमाम जरूरतमंदों को खाद्यान्न और राहत सामग्री पहुंचाई। रेडक्रॉस सोसाइटी और हैंडस ऑफ प्रकाश चंद्र के माध्यम से हजारों परिवार तक राहत सामग्री पहुंचायी और जिला प्रशासन तक आश्वस्त किया कि जिले में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के अभाव में भूखे नहीं मरेगा। महत्वपूर्ण है कि शनिवार की सुबह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी