सिवान के गुठनी, मैरवा व नौतन में 806 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जिले के गुठनी मैरवा एवं नौतन में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को ले नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के कुल 809 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। जानकारी के अनुसार गुठनी में 384 मैरवा में 246 तथा नौतन में 176 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:54 PM (IST)
सिवान के गुठनी, मैरवा व नौतन में 806 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सिवान के गुठनी, मैरवा व नौतन में 806 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सिवान । जिले के गुठनी, मैरवा एवं नौतन में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को ले नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के कुल 809 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। जानकारी के अनुसार गुठनी में 384, मैरवा में 246 तथा नौतन में 176 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा।

इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही। जानकारी के अनुसार गुठनी में मुखिया पद के लिए 42, सरपंच पद के लिए 19, बीडीसी के लिए 35, वार्ड सदस्य के लिए 232 तथा पंच पद के लिए 56 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

वहीं इस संबंध में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि नामांकन दाखिल के दूसरे दिन 384 लोगों ने नामांकन किया। उनका कहना था कि बुधवार को होने वाले नामांकन दाखिल की तैयारियां शुरू की जाएगी। मौके पर सीओ शंभू नाथ राम, बीएओ दीनानाथ राम, बीसीओ काजी मिन्हाज, सीडीपीओ गीतांजलि सिंह, सीआइ कृष्णा गुप्ता, कृषि समन्वयक नित्यानन्द तिवारी आदि मौजूद थे। वहीं मैरवा प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 246 लोगों ने नामांकन किया। इसमें मुखिया पद के लिए 26, बीडीसी के लिए 24, वार्ड सदस्य के लिए 145, सरपंच पद के लिए 16 तथा पंच पद के लिए 35 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं नौतन प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के लिए 176 लोगों ने नामांकन किया। वहीं मैरवा प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 246 लोगों ने नामांकन किया। इसमें मुखिया पद के लिए 26, बीडीसी के लिए 24, वार्ड सदस्य के लिए 145, सरपंच पद के लिए 16 तथा पंच पद के लिए 35 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं नौतन प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के लिए 176 लोगों ने नामांकन किया।

जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए 30, बीडीसी के लिए 22 , वार्ड सदस्य पद के लिए 86 , सरपंच पद के लिए 17 तथा पंच के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी अतुल कुमार, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अर्चना, थानाध्यक्ष विद्या प्रसाद पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे।

chat bot
आपका साथी