सिवान के तीन प्रखंडों में 662 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जिले के गुठनी मैरवा एवं नौतन में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान को ले नामांकन का दौरान जारी है। नामांकन के चौथे दिन मैरवा गुठनी एवं नौतन में कुल 662 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:27 PM (IST)
सिवान के तीन प्रखंडों में 662 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सिवान के तीन प्रखंडों में 662 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सिवान । जिले के गुठनी, मैरवा एवं नौतन में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान को ले नामांकन का दौरान जारी है। नामांकन के चौथे दिन मैरवा, गुठनी एवं नौतन में कुल 662 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा।

जानकारी के अनुसार गुठनी में 192, मैरवा में 248 तथा नौतन में 222 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जानकारी के अनुसार गुठनी में मुखिया पद के लिए 14, बीडीसी पद के लिए 21, वार्ड सदस्य के लिए 97, सरपंच पद के लिए 16 और पंच पद के लिए 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मुखिया पद के लिए टड़वा पंचायत से धनंजय सिंह ने नामांकन किया। इस मौके पर सीओ शंभूनाथ राम,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एएसआइ मोहन पासवान, बीसीओ काजी मिनहाज, बीईओ तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता, कृषि पदाधिकारी दीनानाथ राम, सीआइ कृष्ण कुमार गुप्ता, नित्यानंद तिवारी, हेल्प डेस्क प्रभारी सह सीडीपीओ गीताजंलि कुमारी व पर्यवेक्षकीय कार्य में आइटी प्रभारी राजकुमार,चुनाव प्रभारी राजेश कुमार, निर्मल कुमार सहित अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

वहीं मैरवा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 248 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मुखिया पद के लिए 17, सरपंच पद के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 22, पंच पद के लिए 56 और वार्ड सदस्य के लिए 138 अभ्यर्थियों ने नामांकन परिचय दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कई अभ्यर्थी जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। वहीं नौतन में गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 222 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अर्चना ने बताया कि मुखिया पद के लिए 25, पंचायत समिति सदस्य के लिए 19, सरपंच पद के लिए 17, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 108, पंच पद के लिए 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक अनूप पांडेय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी