चुनावी सभा में उड़ रहीं कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जिया

भभुआ जिले में बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही चुनावी सभाओं में कोरोना से बचाव के सारे नियमों की धज्जिया उड़ रही हैं। चुनावी सभा में कहीं भी न शारीरिक दूरी का पालन हुआ और ना ही सभा में शामिल होने वाले आम लोग व नेता मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:13 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:13 AM (IST)
चुनावी सभा में उड़ रहीं कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जिया
चुनावी सभा में उड़ रहीं कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जिया

गया। भभुआ जिले में बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही चुनावी सभाओं में कोरोना से बचाव के सारे नियमों की धज्जिया उड़ रही हैं। चुनावी सभा में कहीं भी न शारीरिक दूरी का पालन हुआ और ना ही सभा में शामिल होने वाले आम लोग व नेता मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं। सभा में कुíसयों की दूरी छह फीट की होनी चाहिए। सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब तक जिले में जितनी भी चुनावी सभा हुई है उसमें कहीं भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं हुआ है। बीते दिनों भाजपा के चुनाव प्रचार में आए सुशील मोदी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी जैसे ही जिले के लोगों को हुई लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जितने नेता आ रहे हैं उनकी चुनावी सभा में लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके चलते कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। उड़नदस्ता टीम द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक लगभग 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। लेकिन जिले में आयोजित होने वाली चुनावी सभाओं में कोरोना के नियमों की धज्जिया उड़ते देख भी प्रशासन मौन है। कैमूर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंच चुकी है। अनलॉक होने के बाद से ही बाजार में आम लोगों की लापरवाही अभी जारी है। जिसके चलते कोरोना के संक्रमण बढ़ने का डर था। तब तक बिहार विधानसभा का चुनावी दौर शुरू हो गया। जिसमें सभा जनसंपर्क आदि का कार्यक्रम तेजी से शुरू हुआ। इस दौरान कोरोना से बचाव के सारे नियमों की धज्जिया उड़ीं। जिसके चलते जिले में कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी