सिवान जिले के आधा से ज्यादा सेंटरों पर कोविड रोधी वैक्सीन खत्म, बिना टीका लगवाए लौटे लोग

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण कार्य चल रहा है। इस दौरान पांच चरणों में लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान लोगों को दो डोज दी जा रही है लेकिन जब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरुकता आई और टीका केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ी तो वैक्सीन का सॉटेज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:30 PM (IST)
सिवान जिले के आधा से ज्यादा सेंटरों पर कोविड रोधी वैक्सीन खत्म, बिना टीका लगवाए लौटे लोग
सिवान जिले के आधा से ज्यादा सेंटरों पर कोविड रोधी वैक्सीन खत्म, बिना टीका लगवाए लौटे लोग

सिवान । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण कार्य चल रहा है। इस दौरान पांच चरणों में लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान लोगों को दो डोज दी जा रही है, लेकिन जब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरुकता आई और टीका केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ी तो वैक्सीन का सॉटेज हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार से ही जिले के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई थी। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। वहीं शनिवार को शहर के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका रहा। इस दौरान टीका लगवाने आए लोगों को टीकाकरण केंद्र से मायूस होकर लौटना पड़ा। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि वैक्सीन मंगवाने को लेकर टीम को छपरा भेजा गया है। वैक्सीन मिलते ही पुन: निर्बाध रूप से टीकाकरण कार्य शुरू हो जाएगा।

2 लाख 90 हजार 329 लोगों को लग चुका है टीका :

जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक लगभग 2 लाख 90 हजार 329 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें शहरी क्षेत्र में 32 हजार 500 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 829 लोग शामिल हैं। गौरतलब हो कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 10 केंद्रों पर किया गया था। पहले चरण के दौरान चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व आइसीडीएस कर्मियों को टीकाकृत किया गया। इसके बाद 6 फरवरी से दूसरे चरण में फ्रंटलाइन व‌र्क्स का टीकाकरण किया गया। वहीं 2 मार्च को टीकाकरण के तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष के वैसे नागरिकों का टीकाकरण किया गया है, जो किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं। जबकि 1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद अब 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

जिले में अबतक 42295 मंगाया जा चुका है वॉयल :

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक कुल 42 हजार 295 वॉयल टीका आया है। इसमें 40 हजार 664 वॉयल कोविशील्ड तथा 1595 को-वैक्सीन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश छपरा से ही लाए गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर, गया व मोतिहारी से भी वैक्सीन मंगाई गई है। आंकड़ों पर गौर करें तो 13 जनवरी को 1921, 8 फरवरी को 1550, 6 मार्च को 2400, 11 मार्च को 400, 15 मार्च को 3000, 24 मार्च को 3230, 25 मार्च को 2000, 1 अप्रैल को 650, 2 अप्रैल को 600, 4 अप्रैल को 4093, छह अप्रैल को 755, नौ अप्रैल को 4500, 13 अप्रैल को 950, 16 अप्रैल को 740, 17 अप्रैल को 900, 18 अप्रैल को 700, 20 अप्रैल को 700, 22 अप्रैल को 525, 24 अप्रैल को 1750, 27 अप्रैल को 1050, 1 मई को 2350, छह मई को 1000, छह मई को 800, आठ मई को 900, नौ मई को 1700, 12 मई को 795, 12 मई को 1600 तथा 17 मई को 700 वॉयल वैक्सीन मंगाकर टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी