ट्रांसफार्मर लगने के बाद नहीं शुरू हुई विद्युत सप्लाई

मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के लक्षमीपुर गांव में विद्युतीकरण कर करीब 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया। लेकिन विद्युत सप्लाई शुरू नहीं की गई। जिससें ग्रामीण नाराज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:49 PM (IST)
ट्रांसफार्मर लगने के बाद नहीं शुरू हुई विद्युत सप्लाई
ट्रांसफार्मर लगने के बाद नहीं शुरू हुई विद्युत सप्लाई

सारण। मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के लक्षमीपुर गांव में विद्युतीकरण कर करीब 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया। लेकिन विद्युत सप्लाई शुरू नहीं की गई। जिससें ग्रामीण नाराज हैं। बता दें कि यहां विद्युतीकरण कार्य पूरा करने में तीन वर्ष लगे। प्रोजेक्ट असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर रमण कुमार ने ग्रामीणों को बताया था कि अप्रैल में गांव में हर हाल में बिजली आ जाएगी। मई माह शुरू होने का बाद भी यहां बिजली नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग उनके गांव के प्रति दोहरी नीति अपना रहा हैं। सप्लाई जल्द नहीं शुरू की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीण डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक बिजली के लिए गुहार लगा चुके हैं। शिकायत मिलने के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जनवरी माह तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर गांव में बिजली उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया था। लेकिन गांव के लोग अभी भी अंधेरे में है। पंचायत के मुखिया बच्चा राम ने बताया कि नल-जल योजना के तहत लक्षमीपुर गांव में बो¨रग करा दिया गया हैं। बिजली के बिना लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं।

chat bot
आपका साथी