सिवान में सांसद ने दी राममंदिर निर्माण को राशि

राम मंदिर निर्माण हेतु पटना परिसदन में आरएसएस के बिहार झारखंड क्षेत्र प्रचारक डॉ. मोहन सिंह सह क्षेत्र प्रचारक रामनवमी और डॉ. मुकुल कुमार सिंह के नेतृत्व में समर्पण राशि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:40 PM (IST)
सिवान में सांसद ने दी राममंदिर निर्माण को राशि
सिवान में सांसद ने दी राममंदिर निर्माण को राशि

सिवान । राम मंदिर निर्माण हेतु पटना परिसदन में आरएसएस के बिहार झारखंड क्षेत्र प्रचारक डॉ. मोहन सिंह, सह क्षेत्र प्रचारक रामनवमी और डॉ. मुकुल कुमार सिंह के नेतृत्व में समर्पण राशि दी गई। इस दौरान सिवान सांसद कविता सिंह व सांसद पति अजय सिंह द्वारा क्रमश: 1 लाख 51 हजार 17 रुपये तथा 51 हजार 17 रुपया के चेक दिया गया। इस मौके पर सांसद ने कहाकि प्रदेश में एनडीए की सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है और बिहार का विकास सभी क्षेत्रों में दिख रहा है। जनता ने एनडीए की सरकार पर विश्वास कायम रखा है। वहीं जदयू नेता अजय सिंह ने कहाकि राम मंदिर के निर्माण में पूरा देश सहयोग कर रहा है।

----

राममंदिर को धन संग्रह को ले समिति गठित

संसू, सिसवन (सिवान) : प्रखंड के कचनार पंचायत के शिवमंदिर मंदिर में रविवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए के लिए पंचायत स्तरीय बैठक पंचायत अभियान प्रमुख रमेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में अभियान प्रमुख सत्यदेव भगत एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को नियुक्त बनाया गया। मौके पर बलिराम सिंह, रमेश भगत, रामकैलाश यादव, भरत प्रसाद, अच्छेलाल यादव, रवींद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। अभियान समिति के प्रमुख रमेश तिवारी ने बताया कि समिति अयोध्या में बन रहे राममंदिर के लिए धन संग्रह का काम करेगी। इसके लिए सदस्यों के बीच कूपन का वितरण किया गया। निधि संग्रह समर्पण अभियान में लोगों की मिल रही भागीदारी संसू, बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के डुमरी गांव में राम मंदिर धन निधि संग्रह समर्पण अभियान के दौरान ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर योगदान किया। संघ के प्रखंड कार्यवाहक आचार्य वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में भाजयुमो अध्यक्ष विक्की गुप्ता पार्टी कार्यकर्ता एवं विश्व हिदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ हर घर-घर जाकर लोगों का सहयोग ले रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख राहुल सिन्हा, राकेश सिंह, प्रेम शर्मा सदस्य रवि पांडेय, जितेंद्र कुमार, कुंदन पाठक, बजरंगी भाई शामिल थे।

chat bot
आपका साथी