चनुआ में बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन : डीएम

सिवान लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ले पहुंचकर विक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:58 PM (IST)
चनुआ में बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन : डीएम
चनुआ में बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन : डीएम

सिवान : लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ले पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अंचल की भी कार्यों की जानकारी ली। वहीं कोरोना से संबंधित तैयारियों के बारे में चर्चा की। उसके बाद वे चनुआ गांव पहुंचकर माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाने का आदेश दिया। मौके पर एसडीओ रामबाबू कुमार, बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी, सीओ अजय कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी तथा अन्य कर्मी मौजूद थे।

------------------------

गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों पर करें कार्रवाई

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड कार्यालय में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह भगवानपुर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बीडीओ, सीओ सहित सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रसार को कम करने संबंधी विषयों पर विशेष रुप से चर्चा की। उन्होंने सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन मास्क नहीं लगाने वाले कम से कम 50 लोगों को जुर्माना करें तथा कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील करें। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेविकाओं को प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण को गति देने का काम करें। उन्होंने प्रति पंचायत से प्रति दिन कम से कम 60 लोगों का टीकाकरण का टारगेट निर्धारित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम से कम एक सौ लोगों का कोरोना जांच करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल द्वारा किए गए व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। बैठक में बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास, बीईओ रीता कुमारी, बीएओ विनय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

----

chat bot
आपका साथी