सिवान में पंचायत चुनाव को ले की बीएलओ संग बैठक

प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ रज्जन लाल निगम ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ संग बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को निष्पक्ष भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 09:34 PM (IST)
सिवान में पंचायत चुनाव को ले की बीएलओ संग बैठक
सिवान में पंचायत चुनाव को ले की बीएलओ संग बैठक

सिवान । प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ रज्जन लाल निगम ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ संग बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिया।

बीडीओ ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाताओं से लगातार संपर्क बनाए रखने की बात कही। मतदान सूची का मिलान कर किसी का नाम छूटने या गलत प्रिट होने की स्थिति में जांच करने की बात कही। साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कही गई। बैठक में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड, पंच उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा व्यय करने पर इसकी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर सेक्टर पदाधिकारी इंदीवर कुमार, राकेश बैठा, मो. मजिद, विजय कुमार प्रसाद, नीरज कुमार, सुनील पंडित, राजेंद्र कुमार, हवलदार महतो, अतुल मांझी, जयमाला देवी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, रमा शंकर महतो आदि मौजूद थे।

------------------

पंचायत चुनाव को ले नियुक्त किए गए 11 सेक्टर पदाधिकारी

संसू, आंदर(सिवान) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में जोर शोर से तैयारी चल रही है। प्रखंड के सभी कर्मी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने में जुटे हुए हैं। आंदर नगर पंचायत को छोड़कर अर्कपुर, असांव, सहसरांव, खेढ़ांय, पतार, मानपुर पतेजी, जयजोर, मदेशिलापुर, बलिया, भवराजपुर पंचायत में 138 मतदान केंद्रों पर 76701 मतदाता 24 अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 11 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसमें बीआरपी गणेश राम को मानपुर पतेजी, सीआरसी मुकेश कुमार यादव को अर्कपुर, सीआरसी शैलेंद्र कुमार साह को खेढ़ाय, पीओ मनरेगा विश्वजीत कुमार को भवराजपुर, शिक्षक अखिलेश कुमार को बलिया, दिनेश यादव को मदेशिलापुर, विनोद कुमार सिंह को जयजोर, सीआरसी राकेश बैठा को असांव, विजय सिंह को सहसरांव, सीआरसी राममनोहर पाठक एवं शिक्षक बबन प्रसाद को पतार पंचायत में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेखा कुमारी ने दी है।

---

वाहन कोषांग का गठन

संसू, बसंतपुर (सिवान) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने को ले वाहन कोषांग का गठन किया गया है। बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि नोडल पदाधिकारी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार तथा कार्यपालक सहायक प्रियेश कुमार, प्रखंड लेखपाल उदय सिंह,आवास सहायक मनोज कुमार, आवास सहायक चंदन त्रिपाठी, आवास सहायक विपिन सिंह, कार्यपालक सहायक मुश्ताक आलम, आवास सहायक दिनेश कुमार शर्मा, आवास सहायक सज्जाद आलम, आवास सहायक राजन कुमार गुप्ता तथा आवास साधक राजू साह समेत 10 सदस्य बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी