मौलाना साहब के बताए रास्तों का अनुसरण करने की जरूरत : डीएम

प्रखंड के फरीदपुर रमना स्थित मौलाना मजहरुल हक के आशियाना में मंगलवार को उनकी 154 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय व अन्य अधिकारियों ने मौलाना मजहरुल हक साहब के पोते अब्दुल्लाह फारूकी व अन्य स्वजनों के साथ मौलाना साहब की मजार पर चादरपोशी कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:23 PM (IST)
मौलाना साहब के बताए रास्तों का अनुसरण करने की जरूरत : डीएम
मौलाना साहब के बताए रास्तों का अनुसरण करने की जरूरत : डीएम

सिवान । प्रखंड के फरीदपुर रमना स्थित मौलाना मजहरुल हक के आशियाना में मंगलवार को उनकी 154 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय व अन्य अधिकारियों ने मौलाना मजहरुल हक साहब के पोते अब्दुल्लाह फारूकी व अन्य स्वजनों के साथ मौलाना साहब की मजार पर चादरपोशी कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण व चादरपोशी करने वालों में डीडीसी दीपक कुमार, एसडीएम रामबाबू बैठा, एडीएम रमन कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, डीईओ एम रहमान, राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पंडित अवधेश मिश्रा, प्रखंड प्रमुख राजा राम साह व अन्य गणमान्य शामिल थे। वहीं फरीदपुर मध्य विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी व पिकी कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। साथ ही जिले से आए पदाधिकारियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि आज हम सभी को मौलाना साहब के बताए रास्तों को अनुसरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मौलाना साहब के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कौमी एकता के प्रतीक थे मौलाना

मजहरूल हक साहब: जिप अध्यक्ष

फोटो- 22 सिव 12

जासं, सिवान: जिला परिषद के सभागार में अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में मौलाना मजहरुल हक साहब की जयंती मनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व सभी जिला पार्षदों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिप अध्यक्ष ने कहा कि कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरुल हक साहब ने जिले के नाम पूरे देश में रोशन करने का काम किया। उनके आदर्शों पर सभी को चलना चाहिए। उनके जयंती पर सभी पार्षदों ने संकल्प लिया कि मजहरुल हक साहब के बताए रास्ते पर हमलोग चलेंगे। साथ ही सभी पार्षदों ने अपना-अपना विचार उनके जयंती पर रखा। मौके पर हितेश कुमार, डब्ल्यू यादव, समरजीत सिंह, संदीप, ललन यादव, चंद्रिका राम, पिकी देवी, सुशीला देवी , दुर्गावति देवी, सुशीला देवी, आसिया खातून, राजेश कुमार सहित कई पार्षद उपस्थित थे।

राजकीय समारोह में मंत्री रहे नदारद :

हर साल मौलाना मजहरुल हक की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती है तथा राज्य सरकार का कोई मंत्री अवश्य पहुंचता है, लेकिन इस वर्ष कोई मंत्री उपस्थित नहीं हो सका।

विभिन्न स्टॉल का डीएम ने किया निरीक्षण :

मौलाना मजहरुल हक साहब की जयंती पर लगे विभिन्न स्टॉलों का डीएम अमित कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया। इसमें चिकित्सा विभाग का स्टॉल, बाल विकास परियोजना, कृषि, मलबरी तथा स्कूली बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत तरह-तरह के मॉडल की प्रदर्शनी डीएम ने देखी। इस दौरान हृदय, पर्यावरण, तांत्रिक कोशिका तथा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए बनाई गई मॉडल को देख डीएम काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर मुखिया बसीरुद्दीन सिद्दीकी, हरेराम यादव, नीतीश कुमार, कलक्टर साह, सत्य प्रकाश, विजय चौधरी, रवींद्र मांझी, बीडीसी नन्हें पांडेय, इश्तेयाक अहमद, सरपंच अरमानुल्लाह सिद्दीकी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश बिहारी सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में मनी जयंती

जासं, सिवान : - तरवारा स्थित मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में भी मंगलवार को कौमी एकता के जननायक मौलाना मजहरुल हक साबह की जयंती प्राचार्य डॉ.सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। उन्होंने कहा कि हक साहब ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। इस मौके पर प्रो. कुमार सत्यम, प्रो. भुपेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, विनय कुमार सिंह, कांता सिंह, देवेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, सहित अन्य शिक्षक कर्मी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी