संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिवान। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के रामपुर पांडेय टोला गांव में बुधवार को एक विवाहित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:32 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिवान। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के रामपुर पांडेय टोला गांव में बुधवार को एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। घटना के बाद मृतका के स्वजन आंगन में शव छोड़ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका रामपुर पांडेय टोला निवासी जगलाल साह की पत्नी रंजू कुमारी बताई जाती है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नवा टोला निवासी चंद्रमा साह की पुत्री रंजू कुमारी की शादी चार माह पूर्व चार जून को रामपुर पांडेय टोला निवासी जगलाल साह के साथ हुई थी। रंजू की मौत की सूचना पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी। इसकी सूचना मिलते ही रंजू के पिता, मां मालती देवी सहित अन्य स्वजन पुत्री के ससुराल पहुंचे और उसे मृत पाकर दहाड़ मारकर रोने लगे। स्वजनों ने आरोप लगाया कि रंजू के ससुराल वालों ने उसे फंदे से लटका कर मौत के घाट उतार दिया और मौत हो जाने के बाद शव को आंगन में रखकर फरार हो गए। रंजू की मां ने पुत्री की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ससुराल वालों ने दहेज में 50 हजार रुपया तथा बाइक के लिए उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया महिला की मौत आत्महत्या लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात सामने आएगी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी