दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, थाने में दिया आवेदन

सिवान जीबी नगर थाना क्षेत्र के बुद्धि छपरा गांव में दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:11 AM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, थाने में दिया आवेदन
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, थाने में दिया आवेदन

सिवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के बुद्धि छपरा गांव में दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की मारपीट व गला दबाकर हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव का दाह संस्कार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका बुद्धि छपरा निवासी जितेंद्र सिंह की पत्नी रंजिता बताई जाती है। इस संबंध में मृतका की मां गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिगहा टोला बगाही निवासी देवेंद्र सिंह की विधवा सुनैना कुंवर ने थाने में आवेदन देकर ससुराल पक्ष को आरोपित किया है। दिए गए आवेदन में सुनैना कुंवर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री रंजिता की शादी बुद्धि छपरा निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह के साथ 2014 में की थी। इस दौरान साम‌र्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। उनकी पुत्री को एक पुत्र मंटू कुमार तथा एक पुत्री गुड़िया कुमारी है। शादी के थोड़े दिन बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये व सोने की चेन की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर ससुराल वालों ने 6 अगस्त को उसके साथ मारपीट की तथा गला दबाकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य छुपाने के लिए दाह संस्कार कर दिया और घर से फरार हो गए। सुनैना देवी ने इस मामले में मृतका के पति जितेंद्र सिंह समेत अन्य सदस्यों को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

-------------- दबंगों ने की महिला की पिटाई, थाना में दिया आवेदन

संसू, तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र में उसरी गांव में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। घायल महिला को इलाज के लिए बड़हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में घायल सावित्री देवी ने थाने में आवेदन देकर सकरा गांव निवासी सुधीर कुमार उपाध्याय उर्फ मनोरंजन उपाध्याय एवं उसरी निवासी गुलबहार अहमद को आरोपित किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि जब अपने खेत में काम कर रही थी तभी दोनों व्यक्ति गलत नीयत से अश्लील हरकत करने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में प्रमोद कुमार सिंह बताया कि महिला के साथ छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी