सिवान में 186 में मात्र 40 आवेदनों को मिली नक्शा की स्वीकृति

नगर परिषद किसी ना किसी कारणों से हमेशा चर्चा में रहा है। फिर वो चाहे घोटाले का मामला हो या फिर जनहित की परेशानी से जुड़ी समस्या। नगर परिषद में कार्यरत अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। विभाग में कर्मियों की लापरवाही इस कदर व्याप्त है कि यहां किसी भी काम के लिए लाभार्थी को कार्यालय का कई बार चक्कर लगाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:29 PM (IST)
सिवान में 186 में मात्र 40 आवेदनों को मिली नक्शा की स्वीकृति
सिवान में 186 में मात्र 40 आवेदनों को मिली नक्शा की स्वीकृति

सिवान । नगर परिषद किसी ना किसी कारणों से हमेशा चर्चा में रहा है। फिर वो चाहे घोटाले का मामला हो या फिर जनहित की परेशानी से जुड़ी समस्या। नगर परिषद में कार्यरत अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। विभाग में कर्मियों की लापरवाही इस कदर व्याप्त है कि यहां किसी भी काम के लिए लाभार्थी को कार्यालय का कई बार चक्कर लगाना पड़ता है।

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवास बनाने हेतु नक्शा पास कराने के लिए 186 आवेदन आए। इसमें से मात्र 40 नक्शे को हरी झंडी दी गई। वहीं 146 नक्शे अभी अधर में लटके हुए हैं। विभाग को मात्र 9 लाख 99 हजार 846 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है। सूत्रों की मानें तो इन्हें एनओसी नहीं मिली है। एनओसी प्राप्त करने में करीब एक से दो महीने का समय लगता है। इन सब झंझटों से तंग आकर कइयों ने तो बिना नक्शा पास कराए ही मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

चार वर्षों में 915 नक्शों को मिली है स्वीकृति :

आंकड़ों पर गौर करें तो वित्तीय वर्ष 2016-17 में 344 नक्शों में 140 को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 114 नक्शों को अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि 90 को रिजेक्ट कर दिया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 570 में से 310 को स्वीकृत व 87 को अस्वीकृत किया गया था, जबकि 173 पेंडिग में थे। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 489 में से 283 को स्वीकृत व 10 को अस्वीकृत तथा 196 पेंडिग, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 365 में से 182 नक्शों को स्वीकृत व दो को अस्वीकृत किया गया। जबकि 181 नक्शे पेंडिग थे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

कोविड 19 के कारण मार्च से नक्शा समेत अन्य कार्य नहीं हो पा रहे थे। सितंबर से ही नक्शों को एप्रूवल देने का कार्य शुरू किया गया है। कार्य में तेजी लाकर सभी आवेदनों की जांच कराई जाएगी तथा स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

कपिलदेव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सिवान।

chat bot
आपका साथी