विधिक जागरुकता शिविर आज, तैयारी पूरी

प्रखंड मुख्यालय के एसएस उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित होने वाली विधिक जागरूकता शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:41 PM (IST)
विधिक जागरुकता शिविर आज, तैयारी पूरी
विधिक जागरुकता शिविर आज, तैयारी पूरी

सिवान । प्रखंड मुख्यालय के एसएस उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित होने वाली विधिक जागरूकता शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है। मौसम को देखते हुए बीडीओ डॉ. अभय कुमार के निर्देश पर पक्का पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जहां मंच पर करीब तीन दर्जन न्यायाधीशों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। वहीं आम लोगों को बैठने के लिए करीब पांच सौ से अधिक कुर्सी की व्यवस्था की गई है। बीडीओ ने कहा कि शिविर में माइक एवं साउंड की व्यवस्था की गई है। साथ ही शिविर में आने वालेलोगों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। उनके लिए बैठने एवं पानी की भी व्यवस्था की गई है। न्यायाधीशों एवं अधिकारियों तथा आम लोगों के वाहनों के लिए पड़ाव की व्यवस्था भगवानपुर कॉलेज परिसर में की गई है। विधि-व्यवस्था के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मांग की गई है। बीडीओ ने बताया कि शिविर में बाल विवाह, मानव को उसके कर्तव्य आदि कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी