पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक को अपनाना जरूरी

जासं सिवान कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से जिला कृषि कार्यालय के किसान प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST)
पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक को अपनाना जरूरी
पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक को अपनाना जरूरी

जासं, सिवान : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से जिला कृषि कार्यालय के किसान प्रशिक्षण हाल में गुरुवार को जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नोडल पदाधिकारी सह निदेशक फसल एवं प्रक्षेत्र अरविद शर्मा, संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, डीएओ जयराम पाल व कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर की कार्यक्रम समन्वयक डा. अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक ने कहा कि कृषि के समक्ष आजकल जो भी चुनौतियां हैं उसे हम इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को अपनाकर बहुत हद तक कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया गया कि फूड हैबिट को बदला नहीं जा सकता है, इसलिए हमें अपनी भोजन जरूरतों को पूरा करने के लिए नई - नई तकनीकों को अपनाना जरूरी है। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा विभागीय योजनाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही स्पष्ट किया गया कि हमलोग विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत ससमय पूर्ण करेंगे। सहायक निदेशक (उद्यान) अभिजित कुमार ने उद्यान विभाग की योजनाओं विशेष रूप से पीएमकेएसवाइ व पीएमएफएमई पर चर्चा करते हुए कृषि में रोजगार सृजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) सुशील कुमार ने कहा कि किसी भी मौसम में बीज की बोआई करने से पहले बीज का टीकाकरण किया जाना अतिआवश्यक है। प्रधान कृषि विज्ञानी ने कृषि में उत्पादन को बढ़ाते हुए कृषकों की आय को कैसे बढ़ाया जाए इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि समन्वयक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी