सिवान में 36 केंद्रों पर इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की परीक्षा देंगे 49867 परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच संचालित की जाने वाली इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की वार्षिक परीक्ष्रा को कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST)
सिवान में 36 केंद्रों पर इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की परीक्षा देंगे 49867 परीक्षार्थी
सिवान में 36 केंद्रों पर इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की परीक्षा देंगे 49867 परीक्षार्थी

सिवान । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच संचालित की जाने वाली इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की वार्षिक परीक्ष्रा को कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। स्वच्छ व सुरक्षित परीक्षा संचालन के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय स्थित सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने की। बैठक के दौरान डीइओ ने बताया कि परीक्षार्थी इसबार जूता मोजा पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इसबार केवल चप्पल पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। जबकि जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों से प्रवेश द्वार पर ही उतरवा लिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। 49867 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषय की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तो दूसरी पाली अपराह्न 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 49 हजार 867 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें विज्ञान संकाय के 23 हजार 328, कला संकाय के 22 हजार 979, वाणिज्य संकाय के 3 हजार 504 तथा वोकेशनल कोर्स के दो परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय में 29 तथा महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में सात केंद्र शामिल हैं। अनुमंडल में सात केंद्रों पर 10110 परीक्षार्थी होंगे शामिल : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय के सात केन्द्रों के दोनों पाली में कुल 10110 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोरख सिंह महाविद्यालय में प्रथम पाली में 1106, द्वितीय पाली में 1517, सिहौंता बंगरा उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 638, द्वितीय पाली में 1087, डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर प्रथम पाली में 643, द्वितीय पाली में 754, अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 468, द्वितीय पाली में 566, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 254, द्वितीय पाली में 612, एसके जेआर उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 410, द्वितीय पाली में 814, आरबीजीआर महाविद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 571 तथा द्वितीय पाली में 670 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं चार आदर्श केंद्र : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 4-4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय में दो तथा अनुमंडल मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शहर के डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज व राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय तथा महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमाशंकर सिंह हाईस्कूल व सिहौता बंगरा हाईस्कूल को आदर्श केंद्र घोषित किया गया है। केंद्राधीक्षकों को दी गई दायित्व : परीक्षा संचालन के लिए आयोजित बैठक में शामिल केंद्राधीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसमें परीक्षार्थी के बीच कम से कम छह फीट की दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था, विद्यालय परिसर, भवन, कक्षा, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, भंडारकक्ष, पानी टंकी, वाशरुम आदि की सफाई व विसंक्रमित कराना, परीक्षार्थियों की हाथ सफाई की सुविधा, विद्यालय के सभी गेट को आगमन एवं प्रस्थान के समय पूर्णत: खोलकर रखना ताकि भीड़ इकट्ठी न हो। विद्यालय के वर्ग कक्ष, बाहरी नोटिस बोर्ड पर दीवाल आदि पर शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन करने, हाथ सफाई, यत्र-तत्र थूकने से प्रतिबंध के संबंध में पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त कराना केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी : एसडीओ

महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीओ डॉ. रामबाबू कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा को ले केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच करेंगे। यदि किसी कमरे से चीट पुर्जा पाया जाता है तो उक्त वीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाना है। बैठक बीडीओ नंद किशोर साह, कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह, बीईओ रीता देवी, सीओ रवींद्र राम, केंद्राधीक्षक खुर्शीद अंसारी, वीणा राय, पार्वती राय, रामबचन राय, वीणा कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी