जल निकासी को पदाधिकारियों ने ग्रामीणों संग किया स्थल का निरीक्षण

प्रखंड के मलमलिया व बसंतपुरट के सटे कुछ गांवों में जल समस्या को लेकर सीओ युगेश दास ने रविवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता संग स्थल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:23 PM (IST)
जल निकासी को पदाधिकारियों ने ग्रामीणों संग किया स्थल का निरीक्षण
जल निकासी को पदाधिकारियों ने ग्रामीणों संग किया स्थल का निरीक्षण

सिवान । प्रखंड के मलमलिया व बसंतपुरट के सटे कुछ गांवों में जल समस्या को लेकर सीओ युगेश दास ने रविवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता संग स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मलमलिया नहर के किनारे बसे ग्रामीणों एवं व्यवसायियों से जल निकासी के मुद्दे पर बात कर उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जलनिकासी के लिए पहले सड़क पर साइफन लगा था, जिसे स्टेट हाईवे 73 के निर्माण के दौरान बंद कर दिया गया है। इस कारण जलनिकासी की समस्या शुरू हो गई। ग्रामीणों ने उसकी सफाई कराने की मांग की, ताकि उससे होकर जलनिकासी हो सके। वहीं कुछ लोग इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्टेट हाईवे 73 पर मलमलिया में नहर के किनारे पुल बनाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह, हीरा लाल मांझी, अशोक सिंह व ग्रामीण मौजूद थे। सीओ ने बताया कि जेसीबी के माध्यम से सड़क के नीचे दबी पुलिया को खोज ली गई है। सोमवार को सफाई करा जल निकासी कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि लगातार बारिश होने के कारण मलमलिया एवं सीमावर्ती बसंतपुर प्रखंड के नगौली व सिपाह गांव के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। कई लोगों के घर पानी से घिर गए हैं और उनकी खेतों में लगी फसलें डूब गई हैं। इसे लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने शनिवार को सीओ को आवेदन देकर जलनिकासी के लिए स्टेट हाईवे 73 में पहले के बनाए गए पुराने साइफन की सफाई कराकर फिर से चालू कराने की मांग की थी। इसे लेकर शनिवार की शाम बीडीओ डॉ. अभय कुमार व सीओ ने स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया था और फिर रविवार को पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी