सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

सिवान । विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। इसी को लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को पिनर्थु खुर्द एवं करसौत दोनों पंचायतों के मतदान संख्या 187 से 198 बूथों का निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने मतदान केंद्रों पर भवनों की स्थिति, कमरे की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पिनर्थु खुर्द पंचायत के 187 से 193 तक निरीक्षण किया गया, जबकि करसौत पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 194 से 198 तक बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, बीएलओ गुड्डू सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी