बैंक के व्यवसाय को बढ़ाना प्राथमिकता

सिवान। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी संतोष कुमार झा का एक साल का कार्यकाल शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:48 PM (IST)
बैंक के व्यवसाय को बढ़ाना प्राथमिकता
बैंक के व्यवसाय को बढ़ाना प्राथमिकता

सिवान। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी संतोष कुमार झा का एक साल का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया। इस मौके पर बैंक के पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी। इस दौरान एमडी ने कहा कि बैंक के व्यवसाय को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही एनपीए खातों को ठीक करने के साथ लोन वसूली को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का कार्य करेंगे। साथ ही बैंक की शाखाओं में ग्राहकों को कैसे बेहतर सेवा प्रदान की जाए। इसको लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 80.45 लाख से अधिक बैंक का शुद्ध लाभ है। अब जमा वृद्धि का लक्ष्य 301 करोड़ पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द ही नाबार्ड के सहयोग से एक की जगह तीन मोबाइल एटीएम वैन चलेगी। पहले से एक है, दो और बहुत जल्द ही आने वाली है। इससे सुदूर गांव के लोगों को गांव में ही बैंकिग सेवा का लाभ मिलेगा। मौके पर बैंक के सभी अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी