सिवान में बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी

पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सरयू नदी के जल स्तर पर हल्की वृद्धि हुई है लेकिन नदी का पानी अभी भी गर्भ में है। नदी में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई। गुठनी प्रखंड स्थित छोटी गंडक व सरयू नदी के जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:13 PM (IST)
सिवान में बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी
सिवान में बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी

सिवान । पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सरयू नदी के जल स्तर पर हल्की वृद्धि हुई है, लेकिन नदी का पानी अभी भी गर्भ में है। नदी में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई। गुठनी प्रखंड स्थित छोटी गंडक व सरयू नदी के जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण गुठनी, सोहागरा, सोनहुला, श्रीकलपुर, गुठनी, योगियाडीह, बलुआ, ग्यासपुर, मैरिटार समेत दर्जनों गांव के किसान परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि बारिश इसी रफ्तार से हुई तो खेतों में लगी सब्जी बर्बाद ना हो जाए। इस संबंध में पूछने पर बाढ़ विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी नदी खतरे के निशान से बहुत नीचे है। चिता की कोई बात नहीं है। यदि बारिश हुई तो 15 जून के बाद ही बाढ़ की स्थिति बनेगी। वैसे विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इधर रघुनाथपुर में सरयू नदी में तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जल स्तर एक फीट से अधिक बढ़ा है। इस जल स्तर बढ़ने से अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन सरयू नदी के तटीय इलाके में तरबूजा व परवल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। प्रखंड के तटीय किनारे आदमपुर से लेकर गंभीरार गांव तक किसानों ने तरबूजा, परवल, लौकी आदि की खेती की है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीधर पांडेय ने बताया कि प्रखंड में शुक्रवार को शाम चार बजे तक करीब 121.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है। सिसवन के सीओ इंद्रवंश राय ने बताया कि यास को लेकर प्रखंड में अलर्ट किया गया है। नदी में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है, थोड़ी सी जलस्तर में वृद्धि हुई है। बारिश के दौरान लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है। किसी आशंका के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा शहर से होकर गुजरने वाली दाहा नदी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट से होकर गुजरने वाली धमई नदी, मैरवा की झरही नदी, स्याही नदी में भी आंशिक रूप से जल वृद्धि होने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी