3 90 लाख की लागत से निर्मित निरीक्षण भवन का का हुआ उद्घाटन

सिवान। प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव में रविवार को जिप अध्यक्ष संगीता देवी व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:49 PM (IST)
3 90 लाख की लागत से निर्मित निरीक्षण भवन का का हुआ उद्घाटन
3 90 लाख की लागत से निर्मित निरीक्षण भवन का का हुआ उद्घाटन

सिवान। प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव में रविवार को जिप अध्यक्ष संगीता देवी व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 90 लाख की लागत से बनी योजनाओं का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद सभी सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है। इन योजनाओं में गंगपुर सिसवन स्थित निरीक्षण भवन का जीर्णोद्धार, निरीक्षण भवन की चारदीवारी, पीसीसी सड़क, निरीक्षण भवन परिसर में मिट्टी भराई आदि शामिल हैं। यह निर्माण कार्य जिला परिषद के राज्य पंचम वित्त आयोग की अनुदान राशि से किया गया है। निरीक्षण भवन परिसर में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद जिले के विकास में अग्रसर है। मौके पर जिला पार्षद प्रदुमन राय, मीठू बाबू, सोहिला गुप्ता, प्रमोद कुमार, रजिया खातून,राजबली मांझी, उषा देवी, शीतल पासवान, शकुंतला देवी, विद्यासागर बैठा, मुन्ना यादव, राजेंद्र प्रसाद, ब्रजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी