तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

सिवान चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव समीप गुरुवार को सिसवन-सिवान स्टेट हाईवे 89 पर गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:24 PM (IST)
तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन को रौंदा, एक की मौत, दो घायल
तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

सिवान : चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव समीप गुरुवार को सिसवन-सिवान स्टेट हाईवे 89 पर गुरुवार की दोपहर बोलेरो के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक बखरी पंचायत के सोनवर्षा गांव निवासी परमेश्वर यादव है। जबकि घायलों में सोनवर्षा निवासी आकाश शर्मा एवं अवधेश शर्मा शामिल हैं। घटना से आक्रोशित नवादा, सोनवर्षा, नयागांव व चैनपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने नवादा गांव के पास सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग जाम कर दिया तथा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। बताया जाता है कि सोनवर्षा निवासी परमेश्वर यादव, आकाश शर्मा एवं अवधेश शर्मा साइकिल पर सवार होकर, चैनपुर बाजार से घर लौटे रहे थे तभी चैनपुर की ओर से तेज गति से जा रही बोलेरो तीनों को रौंद दिया और चालक तेज गति में गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस दौरान बोलेरो के धक्का लगने से परमेश्वर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित नवादा, सोनवर्षा, नयागांव व चैनपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग को ले सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही बोलेरो चालक के विरुद्ध कार्रवाई, मृतक के स्वजन को मुआवजा देने तथा वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटना सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने लगे। आक्रोशित लोग बीडीओ एवं सीओ को घटनास्थल पर बार-बार बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्थानीय अधिकारी नहीं पहुंच सके। उसके बाद ग्रामीण एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़ गए बाद में सिसवन प्रखंड के नाजिर ने मौके पर पहुंच मृतक के स्वजन के पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया इसके बाद जाम समाप्त हुआ। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच मृतक की पत्नी को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये नकद प्रदान किया। सड़क जाम से लोगों को हुई परेशानी :बोलेरो के धक्के से सोनवर्षा निवासी परमेश्वर यादव की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले नवादा गांव के समीप सिसवन-सिवान मुख्य पथ को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा। सड़क जाम गुरुवार की दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे रहा। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में प्रशासन के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ तथा आवागमन बहाल हुआ। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी