एक शिक्षक को शिक्षा विभाग ने दो बार दे दिया प्रोन्नति

जासं, सिवान: प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों को प्रोन्नति के साथ किए गए पदस्थापन की सूची जारी होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:55 PM (IST)
एक शिक्षक को शिक्षा विभाग ने दो बार दे दिया प्रोन्नति
एक शिक्षक को शिक्षा विभाग ने दो बार दे दिया प्रोन्नति

जासं, सिवान: प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों को प्रोन्नति के साथ किए गए पदस्थापन की सूची जारी होने के बाद धीरे-धीरे कई गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं। प्रोन्नति के लिए लंबा समय लिए जाने के बाद भी इन गड़बड़ियों के उजागर होने पर अधिकारियों के साथ-साथ प्रोन्नति कार्य में लगी टीम पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जारी सूची में बसंतपुर प्रखंड के समरदह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक कृष्णा प्रसाद का वरीयता क्रमांक 964 से 31 अक्टूबर 2013 के प्रभाव से वरीयता क्रमांक 59 से एक जनवरी 18 के प्रभाव से बसंतपुर प्रखंड में क्रमश: उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोलनापुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगौली में पदस्थापन किया गया है। एक शिक्षक दो तिथि से प्रोन्नति एवं दो स्कूल में पदस्थापन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। इधर हसनपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतनगर के शिक्षक सुरेंद्र यादव व चंद्रशेखर कुमार राम जिनका वरीयता क्रमांक 68 व 81 है, को उसी विद्यालय एक ही पद पर पदस्थापन किया गया है।

अंतिम दिन भी पड़ी कई आपत्तियां

प्रोन्नति मामले स्थापना डीपीओ असगर अली द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के लिए शनिवार तक शिक्षकों को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अंतिम दिन भी कई शिक्षकों ने प्रोन्नति व पदस्थापना सूची में गड़बड़ियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी