करसौत में तनाव को देखते हुए पुलिस कर ही कैंप

सिवान। थाना क्षेत्र के करसौत में गुरुवार की शाम माले कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस पूरी रात गांव में कैंप करती रही। घटना में दोनों तरफ के लोगों के घायल होने की सूचना है। इसको लेकर गांव में तनाव है। ज्ञात हो कि करसौत में गुरुवार की संध्या माले समर्थक और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना में करसौत गांव निवासी देवपूजन साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:36 PM (IST)
करसौत में तनाव को देखते हुए पुलिस कर ही कैंप
करसौत में तनाव को देखते हुए पुलिस कर ही कैंप

सिवान। थाना क्षेत्र के करसौत में गुरुवार की शाम माले कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस पूरी रात गांव में कैंप करती रही। घटना में दोनों तरफ के लोगों के घायल होने की सूचना है। इसको लेकर गांव में तनाव है। ज्ञात हो कि करसौत में गुरुवार की संध्या माले समर्थक और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट की घटना में करसौत गांव निवासी देवपूजन साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने घायल के पास पहुंच स्थिति की जानकारी ली। पुलिस शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरी रात गांव में कैंप कर रही है, हालांकि पुलिस का दावा है कि स्थिति सामान्य हो गई है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी विनोद राम का शव 20 अक्टूबर की सुबह गांव के ही बगीचे के समीप सड़क पर मिला था। भाकपा माले और मृतक के परिजनों ने विनोद राम की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी को लेकर गुरुवार को पसीवड़ बाजार में माले ने प्रतिवाद सभा की थी। गुरुवार की देर शाम करसौत गांव में किसी बात को लेकर माले समर्थक व ग्रामीण आमने-सामने हो गए। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई झड़प भी हुई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर लाठी-डंडे चले। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह

ने बताया कि मारपीट की घटना में अगर किसी भी पक्ष से आवेदन मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी