पहली कक्षा : दसवीं के छात्रों ने मानचित्र में रेखांकित राज्यों का पूछा था नाम

1992-94 में शिक्षा शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर इसी विद्यालय में भूगोल के शिक्षक के रूप में योगदान ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:56 PM (IST)
पहली कक्षा : दसवीं के छात्रों ने मानचित्र में रेखांकित राज्यों का पूछा था नाम
पहली कक्षा : दसवीं के छात्रों ने मानचित्र में रेखांकित राज्यों का पूछा था नाम

1992-94 में शिक्षा शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर इसी विद्यालय में भूगोल के शिक्षक के रूप में योगदान दिया तथा वर्ष 2014 में प्रधानाध्यापक के पद पर पदभार ग्रहण किया। प्रथम बार वर्ग दशम में मुझे भूगोल पढ़ाने के लिए भेजा गया। बच्चों को भारत के मानचित्र के बारे में पढ़ा रहा था। छात्र जितेश ¨सह, रंभा कुमारी ने पूछा कि गुरु जी नक्शा में रेखांकित सभी राज्यों का नाम भी लिख दें। कुछ क्षण मुझे सोचना पड़ा, क्योंकि एक दो राज्य का नाम भूल रहा था। एक छात्र ने बोल-बोलकर राज्यों का नाम बताने लगा। तब तक मुझे सब याद आ गया। वाकई आरंभिक दौर में पढ़ाने एवं पढ़ने में काफी रुचि बनी रहती है। उन्होंने बताया कि छात्रों में कुछ नई चीज सीखने एवं जानने की प्रवृत्ति अधिक होती है तथा वे लोग क्षेत्रीय भौगोलिक वातावरण को अधिक समझना चाहते हैं।

बादशाह ¨सह, प्रधानाध्यापक

शहीद उमाकांत ¨सह उच्च विद्यालय नरेंद्रपुर, जीरादेई (सिवान)।

chat bot
आपका साथी