मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भीखाबांध निवासी अरुण कुमार उपाध्याय की पत्नी वर्षीय मंजू देवी ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही भृगुनाथ तिवारी राहुल तिवारी और मुन्ना प्रसाद पर मारपीट करने तथा मंगलसूत्र छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:18 AM (IST)
मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी
मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी

दारौंदा (सिवान) । थाना क्षेत्र के भीखाबांध निवासी अरुण कुमार उपाध्याय की पत्नी वर्षीय मंजू देवी ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही भृगुनाथ तिवारी, राहुल तिवारी और मुन्ना प्रसाद पर मारपीट करने तथा मंगलसूत्र छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि 31 मई को करीब 3 बजे दिन में पुलिस निरीक्षक महाराजगंज द्वारा दारौंदा थाना कांड संख्या 121 एवं 122/ 20 में सर्वेक्षण हेतु घटनास्थल पर पहुंचे थे। इसी बीच में अपने पुत्र प्रकाश कुमार उपाध्याय के साथ जमीन की कागजात दिखाने उनके पास पहुंची थी। पुलिस निरीक्षक के जाने के आरोपितों ने मुझे लाठी डंडों और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा गले से मंगलसूत्र छीन लिए। इसके बाद उन्होंने हमारे पुत्र प्रकाश उपाध्याय को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी