अनुमंडल में भी लॉकडाउन का पालन कराने को मुस्तैद रहा प्रशासन

सिवान कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए बुधवार से 15 मई तक संप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:05 PM (IST)
अनुमंडल में भी लॉकडाउन का पालन कराने को मुस्तैद रहा प्रशासन
अनुमंडल में भी लॉकडाउन का पालन कराने को मुस्तैद रहा प्रशासन

सिवान: कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए बुधवार से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के पहले दिन सुबह लोगों ने इसे सामान्य माना और सड़कों की तरफ निकलने का प्रयास किया। 11 बजे दुकानें खुली होने के कारण लोगों को पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन का एहसास नहीं हो पा रहा था लेकिन जैसे ही 11 बजा शहर की सड़कों पर एकाएक प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला निकल पड़ा। चौक चौराहों पर पद के अनुसार पदाधिकारियों ने अपना अपना मोर्चा संभाल लिया। जवानों ने दुकानों को बंद कराने की पहल की। हालांकि 11 बजे के समय निर्धारण का ख्याल दुकानदारों का था और उन्होंने स्वत ही अपनी अपनी दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया था। अनुमंडल मुख्यालय में एसडीपीओ पोलस्त कुमार,बीडीओ नंद किशोर साह,नप के ईओ अरविद कुमार सिंह ने शहर में मार्च कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते रहे। बीडीओ ने ध्वनि यंत्र से यह घोषणा किया रहे कि यदि किसी के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

---------

लाकडाउन का हर हाल में पालन करें : एसडीओ

संस, महाराजगंज (सिवान): बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा। लॉकडाउन का पालन सभी हर हाल में करें।यदि लॉकडाउन का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उनपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किराना,फल सब्जी, अंडा,मांस मछली की दुकानें हर हाल में 11 बजे तक बंद करनी होगी, वरना कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में उक्त दुकान को सील कर दिया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि बिना कारण कोई सड़क पर नहीं निकलें।

chat bot
आपका साथी