ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के सफल क्रियान्वयन को ले चलेगा ड्राई रन

सिवान दूर दराज के ग्रामीण व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर व विश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:04 PM (IST)
ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के सफल क्रियान्वयन को ले चलेगा ड्राई रन
ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के सफल क्रियान्वयन को ले चलेगा ड्राई रन

सिवान : दूर दराज के ग्रामीण व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार द्वारा जिले के स्वास्थ संस्थानों में हब एंड स्कोप प्रणाली से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य व्यवस्था के सु²ढ़ीकरण के तहत टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एके शाही ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर रोगियों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम चरण में चिह्नित उपकेंद्रों को स्पोक्स के रुप में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों को हब के रुप में चिह्नित किया गया है। इस प्रणाली पर संबंधित एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को का प्रशिक्षण डेमो एप पर कराया गया है। ड्राई रन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सीय सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सुदूर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती है। इसके तहत चिकित्सकीय शिक्षा, प्रशिक्षण और इसका प्रबंधन तक शामिल हैं।

हब एंड स्पोक प्रणाली से काम करेगी टेली मेडिसिन सुविधा:

ई संजीवनी टेलीमेडिसिन के क्रियान्वयन के तहत हब एवं स्पोक प्रणाली के रूप में कार्यरत होगा । इसमें मरीज पहले एएनएम के पास कॉल करेंगे। फिर एएनएम मरीज का सभी जानकारी लेकर उसे डॉक्टर के पास फारर्वड करेंगी। जिसमें पाली बार विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को सलाह देने के लिए उपलब्ध होंगे।

इन प्रखंडों में शुरू होगी ई संजीवनी टेलीमेडिसिन :

• सिवान सदर

• बसंतपुर

• बड़हरिया

• महाराजगंज

• सिसवन

• रघुनाथपुर

• मैरवा

• पंचरूखी

• आंदर

chat bot
आपका साथी