नल का जल न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के पपौर पंचायत के घर्थवलिया गांव स्थित वार्ड नंबर 11 एवं 12 में नल जल योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड में नल जल योजना जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए लूट खसोट का माध्यम बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:28 PM (IST)
नल का जल न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नल का जल न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिवान। प्रखंड के पपौर पंचायत के घर्थवलिया गांव स्थित वार्ड नंबर 11 एवं 12 में नल जल योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड में नल जल योजना जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए लूट खसोट का माध्यम बन गया है। महज बोरिग व टंकी बैठाकर व कुछ जगहों पर पाइप लगाकर छोड़ दिया गया है, लेकिन आज तक घर-घर नल नहीं लगाया गया जिसके चलते शुद्ध पानी हमलोगों को नहीं मिला। इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी समय महज एक दिन के लिए कुछ जगहों पर पानी की आपूर्ति की गई, लेकिन उसके बाद एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ। जबकि दो साल पहले से ही नल जल का काम किया गया। इस संबंध में मुखिया पुष्पा पांडेय ने बताया कि यह तो वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्यों द्वारा के माध्यम से कार्य किया गया है। जहां पानी की आपूर्ति बाधित है वहां शीघ्र ही ठीक करा चालू करा दिया जाएगा। वहीं बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर इसकी जांच करा कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्य सुदामा राम का कहना है कि वार्ड में नल जल का काम अंतिम चरण में है। वहीं वार्ड संख्या 12 में वार्ड सदस्य सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारे यहां पानी टंकी चालू है। एकाध जगह पाइप फटने से सड़क पर पानी बह रहा है। इसे ठीक कराया जा रहा है। उसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में रामाशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख नंदलाल राम, केशव सिंह, रवींद्र शुक्ला, रामप्रवेश सिंह, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, नीतीश कुमार, रजक लाल, सुरेश प्रसाद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी