सिवान में रोजगार को किन्नरों ने किया प्रदर्शन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्य में लगाए गए लॉकडाउन के कारण रोजगार से वंचित हो रहे किन्नरों ने सोमवार को समाहरणालय समीप एकत्रित होकर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले किन्नरों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। इस कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:01 PM (IST)
सिवान में रोजगार को किन्नरों ने किया प्रदर्शन
सिवान में रोजगार को किन्नरों ने किया प्रदर्शन

सिवान । कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्य में लगाए गए लॉकडाउन के कारण रोजगार से वंचित हो रहे किन्नरों ने सोमवार को समाहरणालय समीप एकत्रित होकर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले किन्नरों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। इस कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गई। इसके बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय , नगर थाना और मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंच उन्हें समझा बुझा कर शांत कराने के प्रयास में जुट गए। लेकिन किन्नर अपनी मांगों को लेकर डीएम से मिलने की जिद पर अड़ गए। बाद में किन्नरों में शामिल उनके दो प्रमुख को जिलाधिकारी से मिलाया गया। डीएम से मिल किन्नरों ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। डीएम ने एसडीओ से मिल अपनी समस्या को उनके समक्ष रखने को कहा और जल्द से जल्द उनका निदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी किन्नरों ने अपना प्रदर्शन बंद कर लिया और वापस लौट गए। वहीं एसडीओ ने बताया कि किन्नरों की मांग थी कि उन्हें खाने पीने की परेशानी हो रही है। इसको लेकर उन्हें कहा गया कि वे अगर चाहे तो प्रशासन के स्तर से उन्हें एक दिन में राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। सभी किन्नर अपना फोटो अनुमंडल कार्यालय में जमा कर दें, लेकिन किन्नरों ने यह बताया कि वे निश्चित समय पर एक स्थान पर नहीं रहते हैं। इसके बाद उन्हें सामुदायिक किचेन में भोजन प्रशासन द्वारा कराने की जानकारी दी गई। जिस पर सभी सहमत हुए। एसडीओ ने बताया कि किसी भी हाल में लॉकडाउन की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसकी हिदायत सभी किन्नरों को दे दी गई है सभी ने लॉकडाउन का पालन करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी