स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को ले भाकपा माले ने सिवान जिले में किया प्रदर्शन

जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच मांगों का ज्ञापन संबंधित पदाधिकारी को सौंप प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को ले भाकपा माले ने सिवान जिले में किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को ले भाकपा माले ने सिवान जिले में किया प्रदर्शन

सिवान । जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच मांगों का ज्ञापन संबंधित पदाधिकारी को सौंप प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में बंद पड़े सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को अविलंब चालू करने, जर्जर अस्पताल भवन का नया भवन बनवाने चिकित्सक, नर्स सहित स्वास्थ्य कर्मियों के सृजित रिक्त पड़े पदों पर अविलंब बहाली, तीन महीने के अंदर सभी लोगों के टीकाकरण लगाने, राज्य के कुल बजट का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करने, सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की संख्या बढ़ाने, अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था करने, निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की लूट खसोट के खिलाफ रेगुलेटरी एक्ट बनाने, एंबुलेंस सेवा को एनजीओ के नियंत्रण से मुक्त कर सीधे अस्पताल के नियंत्रण में देने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संपूर्ण मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए आदि शामिल थीं।

जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में मैरवा रेफरल अस्पताल का घेराव किया किया गया। इसके पूर्व कार्यकर्ता शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल कर रेफरल अस्पताल पहुंचे। रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट पर घेराव करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित एक मांग पत्र स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहिद अली को सौंपा। घेराव में मुखिया अशोक प्रजापति, अजय चौहान, मुकेश कुशवाहा, जिला पार्षद उपेंद्र साह, योगेंद्र सिंह शामिल थे।

वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले प्रखंड सचिव जयनाथ यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर विभिन्न मांगों को ले प्रदर्शन किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन संबंधित पदाधिकारी को सौंपा। मौके पर अरविद राम, उमाशंकर राम, सफी अहमद, खालिद हुसैन, राजवंशी यादव, मैनुद्दीन उपस्थित थे।

वहीं गुठनी प्रखंड मुख्यालय शेषनाथ राम के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च गुठनी चौराहा, प्रखंड मुख्यालय, थाना गेट होकर पीएचसी में पहुंच डा. बीके सोने को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उपप्रमुख रवींद्र पासवान, नवमी लाल, इंद्रजीत कुशवाहा, गजराज राम, चंद्रप्रकाश साह, कुंवर विश्वकर्मा, राजकुमार राम, रामप्रवेश पासवान शामिल थे।

दारौंदा में प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता जयशंकर पंडित ने किया। मौके पर व्यास महतो, लालबाबू राम, लालबहादुर पासवान, बीरबल राम, सुरेंद्र प्रसाद, जगलाल यादव, बहादुर महतो, रामायण यादव, मनीष पंडित, रमेश शर्मा, केवल यादव शामिल थे। आंदर में प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद शीतल पासवान, युगलकिशोर ठाकुर, मुन्ना गुप्ता, मंजीता कौर, कृष्णा राम, मीना देवी, प्रेम राम उपस्थित थे। रघुनाथपुर प्रखंड में माले प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी को सौंपा गया। इस मौके पर ददन मांझी, मनोज बैठा, कुंजबिहारी प्रसाद, पशुपति राम, राधेश्याम चौहान, असगर अली, राजेश प्रसाद उपस्थित थे।

नौतन में जिला पार्षद सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में मार्च निकाल चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। मदन यादव, बालकेश्वर यादव, विनोद कुमार कुशवाहा, पारस गुप्ता, श्रीराम साह, उमेश कुशवाहा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी