सिवान में दो प्रखंडों के 3442 के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

सिवान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए एक दिसंबर को भगवानपुर हाट प्रखंड के 20 व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के 11 पंचायतों में सोमवार को हुए मतदान के बाद 1012 पद के लिए 3442 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटी में बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:39 PM (IST)
सिवान में दो प्रखंडों के 3442 के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
सिवान में दो प्रखंडों के 3442 के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

सिवान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए एक दिसंबर को भगवानपुर हाट प्रखंड के 20 व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के 11 पंचायतों में सोमवार को हुए मतदान के बाद 1012 पद के लिए 3442 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटी में बंद हो गया। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भगवानपुर हाट प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान के मतों की गणना शहर के डीएवी पीजी कालेज परिसर स्थित सामाजिक विज्ञान भवन में तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लिए शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (डायट) में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा। मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र दिखाना होगा। मतगणना केंद्र के बाहर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा को ले मतगणना केंद्र के 150 मीटर की दूरी पर ड्राप गेट बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि भगवानपुर हाट प्रखंड में 631 पद के लिए 2142 प्रत्याशी तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 381 पद के लिए 1300 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य की आजमाइश कर रहे थे।

मतगणना पूर्व मतों के गुणा भाग में जुटे प्रत्याशी

जिले के भगवानपुर हाट के 20 एवं लकड़ी नबीगंज के 11 पंचायतों में नौवें चरण में हुए मतदान के बाद अब प्रत्याशी बूथवार मिले मतों के आकलन में जुट गए हैं। जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी तथा वार्ड सदस्य तथा पंच पद के उम्मीदवार विभिन्न बूथों पर मिले संभावित मतों की गिनती शुरू कर दिए हैं। इस दौरान किसी के चेहरे पर संतोष तो किसी के चेहरे पर असंतोष की लकीरें देखने को मिल रही हैं। वे प्राप्त मतों के आंकड़े अपने पोलिग एजेंट से प्राप्त कर जीत हार की संभावनाओं में खुद को तलाश रहे हैं। इस दौरान उनमें बेचैनी बढ़ती जा रही है। अब इन प्रत्याशियों को मतगणना का इंतजार है। ज्ञात हो कि दोनों प्रखंडों में जिला पार्षद समेत मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य, पंच के कुल 1012 पदों के लिए 3442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला 458 बूथों पर मतदाताओं ने किया। बता दें कि भगवानपुर हाट प्रखंड में तीन जिला परिषद, 20 मुखिया, 20 सरपंच, 28 पंचायत समिति सदस्य, 280 वार्ड सदस्य तथा 280 पंच सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। इन सभी पदों के लिए 2142 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें जिला परिषद के तीन पद के लिए 49, मुखिया पद के लिए 179, सरपंच पद के लिए 225, पंचायत समिति पद के लिए 183, वार्ड सदस्य पद के लिए 1162 तथा पंच पद के लिए 444 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड में जिला परिषद के दो सीटों के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जबकि 11 मुखिया पद के लिए 96, 11 सरपंच पद के लिए 65, 17 बीडीसी पद के लिए 129, 170 वार्ड सदस्य के लिए 679 तथा 170 पंच पद के लिए 305 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे।

------------------

चुनाव परिणाम को ले प्रत्याशी व समर्थकों में दिख रही बेचैनी

नौवें चरण में 29 नवंबर को 20 पंचायतों में हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम को ले विभिन्न पद के प्रत्याशी व उनके समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही है। सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। बस उन्हें इंतजार है एक दिसंबर की सुबह मतगणना का। वहीं मतदान के बाद आम लोगों में चुनाव परिणाम को ले काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस दौरान कुछ प्रत्याशियों के चेहरे पर निराशा भी झलक रही है।

chat bot
आपका साथी