दिघवलिया चंवर से युवक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव स्थित चंवर से रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:33 PM (IST)
दिघवलिया चंवर से युवक का शव बरामद
दिघवलिया चंवर से युवक का शव बरामद

सिवान । थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव स्थित चंवर से रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक गांव के ही अच्छेलाल महतो का पुत्र अमन कुमार महतो उर्फ व्यास महतो बताया जाता है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि अमन कुमार महतो शनिवार की शाम घर से निकला था। जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिता हुई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह जब ग्रामीण चंवर की ओर गए तो विद्युत पोल के समीप उसका शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अमन दो भाइयों में छोटा था। वह गांव में भजन-कीर्तन आदि गायन का काम करता था। उसकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे। करंट से मौत की आशंका :

दिघवलिया निवासी अमन महतो उर्फ व्यास की मौत को पुलिस करंट लगने से हुई मौत मान रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का शरीर काला हो चुका था। उसके हाथ व शरीर में झुलसने के निशान था। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक थाने में स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।

chat bot
आपका साथी