सिवान के महाराजगंज में वैक्सीन लेने को उमड़ी भीड़

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन शुरू की है। 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:48 PM (IST)
सिवान के महाराजगंज में वैक्सीन लेने को उमड़ी भीड़
सिवान के महाराजगंज में वैक्सीन लेने को उमड़ी भीड़

सिवान। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन शुरू की है। 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का कार्य मुख्यालय स्थित स्वामी कर्म देव उच्च विद्यालय में सोमवार से शुरू हो गया। सुबह से ही वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। वैक्सीन के लिए लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। वैक्सीन लेने को ले लोगों में काफी जागरुकता देखी गई। वहीं टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थकर्मी अपने कार्य में मुस्तैद दिख रहे हैं।

----

आठ की जगह दो केंद्र पर दी जा रही वैक्सीन

फोटो- 16 डीएसआइ 4

संस, बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय में केवल 18 से 45 तक के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पलटू हाता में चल रहा है। वहीं वैक्सीनेशन कार्य में लगे डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार एवं राकेश कुमार पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं। प्रखंड के जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी ने कहा कि सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया और उप स्वास्थ्य केंद्र पलटू हाता के अलावा लकड़ी दरगाह, पकवलिया, हरदिया सहित आठ केंद्र बनाए गए थे, सभी केंद्रों पर तीन दिन पहले वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था, लेकिन अचानक वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण छह केंद्र बंद हो गया। अब केवल प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के बदले जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया में और उप स्वास्थ्य केंद्र पलटू हाता में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। वह भी केवल 18 से 44 आयु तक के लोगों के लिए है। समाचार प्रेषण तक प्रेषण तक बड़हरिया जीएम हाई स्कूल में 80 और उप स्वास्थ्य केंद्र पलटू हाता में 50 लोग वैक्सीन ले चुके थे।

chat bot
आपका साथी