जल निकासी को मुख्य नाला के मुहाने की सफाई में जुटी नगर पंचायत

नगर पंचायत की सड़कों पर जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर नाला निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य नाला का विस्तार कर इसे झरही नदी से जोड़ने की योजना है। नाला और पुलिया पर मकान बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
जल निकासी को मुख्य नाला के मुहाने की सफाई में जुटी नगर पंचायत
जल निकासी को मुख्य नाला के मुहाने की सफाई में जुटी नगर पंचायत

सिवान । नगर पंचायत की सड़कों पर जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर नाला निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य नाला का विस्तार कर इसे झरही नदी से जोड़ने की योजना है। नाला और पुलिया पर मकान बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगर पंचायत को नाला की सफाई कराने में अड़चन उत्पन्न हो रही है। अंचलाधिकारी द्वारा भी अतिक्रमण रोकने का प्रयास नहीं किया गया। कई जगहों का नाला भरकर मकान बना लिया गया है। नाला सफाई में अतिक्रमण बड़ी बाधा है। वैसे नाला की सफाई कार्य के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। मैरवा धाम रोड नहर पुल से आगे नाला विस्तार करने के लिए गुरुवार को भी नाले की खुदाई कार्य में जेसीबी के साथ मजदूर लगे रहे। मुख्य नाला के मुहाने पर सफाई किए जाने से नगर पंचायत की सड़कों पर हुए जलजमाव से पानी का बहाव तेज हो गया है। फिर भी पानी कम नहीं हो रहा है। इसका कारण यह है कि नगर पंचायत के सीमावर्ती गांव में हुए जलजमाव का बहाव नगर पंचायत की तरफ है। कहा जा रहा है कि नगर पंचायत की सड़कों पर पानी हटने में अभी 10 दिन और लग सकते हैं। उधर कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना, कनीय अभियंता परमहंस यादव, मुख्य पार्षद सुभावती देवी वार्ड पार्षदों के साथ कार्य स्थल पर पहुंच कर आवश्यक निर्देश देते देखे गए। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार मद्धेशिया ने कहा कि इस नाला की खुदाई से नगर पंचायत में सड़कों पर जलजमाव की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य नाला को झरही नदी से जोड़ने की विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत पहले यह प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी गई है। बता दें कि मझौली रोड, अस्पताल रोड, नई बाजार, मिसकरही रोड, मोतीछापर, नवका टोला, माल गोदाम रोड समेत कई वार्डों की सड़कों पर दो फीट तक जलजमाव है। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग साइकिल और बाइक चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मैरवा बाजार आने में लोग कतरा रहे है। इससे व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी