स्मार्ट क्लास से बच्चो में जगेगी पढ़ने की ललक

धोपुर गांव में वार्ड नंबर एक में अब शीघ्र ही 175 घरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। वार्ड सदस्य साकेश तिवारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक में नल जल योजना के अंतर्गत महीनों से प्रतीक्षारत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बोरिंग का काम सोमवार को शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही माधोपुर के वार्ड नंबर एक के सभी घरों में नल से जल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। कनीय अभियंता सोहैल अख्तर नोमानी ने बताया कि 175 घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए बोरिंग का कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्द लोगों को स्वच्छ पानी मिलने लगेगा। इस अवसर पर मुखिया सबील अहमद पूर्व मुखिया इमाम इर्तजा अली अख्तर विनोद पांडेय पंकज पांडेय सुरेश राम श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:19 AM (IST)
स्मार्ट क्लास से बच्चो में जगेगी पढ़ने की ललक
स्मार्ट क्लास से बच्चो में जगेगी पढ़ने की ललक

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) :

प्रखंड के भीष्मपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने फीता काट स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से छात्रों-छात्राओं में पढ़ाई की ललक पैदा होगी। बच्चे चित्र देख उसके संबंध में विस्तार पूर्वक जान सकेंगे। उन्होंने स्मार्ट क्लास से जुड़े पहलुओं पर सरकार की सोच से छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को अवगत कराया। इस अवसर पर बीडीओ ने विद्यालय परिसर में पर्यावरण को बचाने के लिए लगाए गए पौधों पर हर्ष व्यक्त किया तथा हर किसी को कम से कम पांच पौधे लगा पर्यावरण का सारथी बनने का आह्वान किया। बीडीओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी उच्च विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तो गठन किया जा रहा है, लेकिन मध्य विद्यालय में विद्यालय विकास कोष से इसका गठन कर राजकीय मध्य विद्यालय भीष्मपुर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ल के विद्यालय के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ल ने अतिथियों का अभिवादन किया। मौके पर बीईओ रीता कुमारी, बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक प्रेम कुमार सिंह, अजय प्रसाद, श्याम बाबू प्रसाद, विकास मिश्र, अर्चना सिंह, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी