नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के सामाने क्षेत्रीय सचिव सुभाष कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। कहा कि जिले भर की करीब सौ शाखाएं बंद रहीं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में बैंकों का विलय बंद करने व बैंकों का निजीकरण बंद करने बैंक नियम में सुधार करने बैंक से छटनी बंद करने ग्राहक सर्विस चार्ज बंद करने बैंकों में बहाली की मांग शामिल है।ेकिेकेंड्डकिेड्डकिेकिेकिेंकिेकंकि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:58 PM (IST)
नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत
नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

सिवान। पचरुखी थाना के जसौली मठिया गांव के चंवर में मंगलवार को नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।

मृतक कमल किशोर गिरि का पुत्र मंजीत कुमार है। बताया जाता है कि मंजीत गांव के ही कुछ बच्चों के साथ नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस घटना के बाद उसके साथ स्नान कर रहे बच्चे दौड़ कर गांव पहुंचे और परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और डूबे बच्चे की खोजबीन शुरू की। बाद में बच्चे को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो या। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी