कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों की शहादत का आक्रोश ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:22 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सिवान। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों की शहादत का आक्रोश लोगों के बीच अभी भी कायम है। रोजाना ही कैंडल मार्च सहित विभिन्न सभाएं हो रही हैं। डॉक्टर मोहम्मद मुमताज, अहमद डॉ. विजय कुमार, डॉ. आनंद ¨सह, डॉ. सौरभ, डॉ. दानिश हुसैन,डॉ. दानिश डॉ. शाहबाज उल, डॉ. आफताब, डॉ. ¨प्रस, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. अमित, डॉ. वृंदावन, डॉ. कुंदन, डॉ. वसीम, डॉ. सोनू,डॉ. शमीम, समाजसेवी जुनैद अली आदि ने शहर में कैंडिल मार्च निकाल शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जबकि बसंतपुर के प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य उर्मिला के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि मार्च निकाल दी। जुलूस विद्यालय से मिनर्वा मोड़ के पास स्टेट हाई वे 73 से, सब्जी मंडी, गांधी आश्रम,सरेया रोड, ब्लॉक कालोनी, शांति मोड़, पुरानी बाजार,थाना रोड होकर विद्यालय पहुंचा। मौके पर शिक्षक मनीष मिश्र, निजामुद्दीन, निर्भेद कुमार, अमित कुमार¨सह, रंजीत प्रसाद, मुविलाल प्रसाद, राकेश कुमार राम,छात्राओं में खुशी कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनाली कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थी ।

शिक्षक देंगे एक दिन का वेतन प्राचार्य उर्मिला कुमारी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने एक दिन का वेतन तथा कुछ राशि छात्राओं द्वारा एकत्रित कर प्रधान मंत्री कोष में देने का निर्णय लिया गया। ताकि अमर शहीदों के परिजनों को यह सहायता राशि दी जा सके।

chat bot
आपका साथी