उपचुनाव : दारौंदा विस उपचुनाव के 313 बूथों पर पोलिग पार्टी रवाना

दान केंद्र पर पड़ेंगे वोट 55 भवनों पर 76 अतिसंवेदनशील बूथ संसू दारौंदा (सिवान) सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दारौंदा प्रखंड के तीन ऐसे मतदान केंद्र है जहां जिला सीमावर्ती बूथ कहा जाता है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि सीमावर्ती बूथों पर विशेष प्रशासन की नजर रहेगी। सीमावर्ती बूथों में दारौंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक बूथ संख्या 310 प्राथमिक विद्यालय फलपूरा डिब्बी एवं प्राथमिक विद्यालय सहदौली बूथ संख्या 311 है। उन्होंने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 PM (IST)
उपचुनाव : दारौंदा विस उपचुनाव के 313 बूथों पर पोलिग पार्टी रवाना
उपचुनाव : दारौंदा विस उपचुनाव के 313 बूथों पर पोलिग पार्टी रवाना

सिवान। दारौंदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में 313 पोलिग पार्टी के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। कुल 377 पोलिग पार्टी को योगदान कराकर राशि वितरण किया गया, जबकि 64 रिजर्व पोलिग पार्टी को रखे गए हैं।

रिजर्व पार्टी को रविवार को राशि का भुगतान किया गया। 377 पार्टियों को 37 लाख 70 हजार रुपये की राशि कर्मियों के बीच वितरण किया गया। दौरान एसडीओ मंजीत कुमार ने पोलिग पार्टियों की रखरखाव एवं व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीओ ने कर्मियों को बूथों पर समय से पहुंचने एवं समय से मॉक पोल एवं मतदान शुरू करने का दिशानिर्देश दिया। बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के दारौंदा 127, सिसवन 114 एवं हसनपुरा के 72 बूथ सहित 377 बूथों के कर्मियों ने योगदान किया।डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ रीता कुमारी,

बीईओ अजय कुमार, जीपीएस सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, वेदप्रकाश शर्मा, विकास कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, विपिन तिवारी, राजू राय, त्रिलोकी प्रसाद, अनिल कुमार यादव, अवधकिशोर प्रसाद, अशोक कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, संजय यादव, प्रमोद कुमार सिंह, हरिचरण यादव, अवधेश शर्मा, क्यामुद्दीन अंसारी आदि ने विभिन्न कोषांग के माध्यम से सहयोग किया।

-----

दारौंदा के 127 बूथों पर 126466 मतदाता डालेंगे वोट, पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक

संसू, दारौंदा (सिवान) : दारौंदा विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर सोमवार को दारौंदा प्रखंड के 127 बूथों पर 126466 मतदाता वोट डालेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है, जिसके चलते उपचुनाव में पुरुष मतदाताओं की भूमिका अहम होगी। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि दारौंदा प्रखंड के 17 पंचायत के 82 राजस्व गांव में 127 बूथों पर 126466 मतदाता वोट डाल सकते हैं, इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 59852 जबकि पुरुष मतदाता 66609 है। वहीं पांच थर्ड जेंडर मतदाता हैं। दारौंदा प्रखंड के दो बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय दपनी बूथ संख्या 282 एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोड़र बूथ संख्या 283 एमएच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आते हैं। उन्होंने बताया कि उपचुनाव को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं

की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। बीडीओ ने बताया कि सभी अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र जवान मोर्चा संभालेंगे।

----

सीमावर्ती तीन मतदान केंद्र पर पड़ेंगे वोट, 55 भवनों पर 76 अतिसंवेदनशील बूथ

संसू, दारौंदा (सिवान) : सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दारौंदा प्रखंड के तीन ऐसे मतदान केंद्र है जहां जिला सीमावर्ती बूथ कहा जाता है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि सीमावर्ती बूथों पर विशेष प्रशासन की नजर रहेगी। सीमावर्ती बूथों में दारौंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक बूथ संख्या 310, प्राथमिक विद्यालय फलपूरा डिब्बी एवं प्राथमिक विद्यालय सहदौली बूथ संख्या 311 है। उन्होंने बताया कि 88 भवन में 127 बूथ बनाए गए हैं। 33 भवन में सामान्य बूथ है, जबकि अतिसंवेदनशील बूथ 76 हैं जो 55 भवन में बनाए गए हैं। उन्होंने कमजोर मतदाता वाले बूथों एवं सामान्य से 10 प्रतिशत से कम मतदान वाले भी 13 बूथ है। जिन पर सोमवार की सुबह से मतदान होगा। दारौंदा में 126466 मतदाता 127 बूथों पर मतदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी