बाबा साहेब ने रखी थी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव

सिवान कोरोना काल के बीच बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता बाब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:38 PM (IST)
बाबा साहेब ने रखी थी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव
बाबा साहेब ने रखी थी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव

सिवान : कोरोना काल के बीच बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वहीं दलित समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनैतिक लोगों ने कोरोना के दिनोदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण अपने-अपने घरों पर ही बाबा साहेब की जयंती मनाई। उन्होंने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। राजद की ओर से सदर विधायक सह पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। वहीं भाजपा की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुकेश कुमार उर्फ बंटी, सुधीर जायसवाल, जदयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधायक हेमनारायण सिंह समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। दूसरी ओर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध ने बुद्ध पूजा तथा भीम पूजा कराई। इस दौरान डा.एमआर रंजन, श्रीराम दास, कृष्णा देवी, उषा बौद्घ, बीके प्रसाद, मंगल कुमार साह ने संयुक्त रूप से पंचशील ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि देकर चरणों में नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी। सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गाें को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए हम सभी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शहर के दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक भवन में व्यवसायी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष सह पूर्व नप उपसभापति बबलू साह के नेतृत्व में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, पूर्व नप अध्यक्ष कृष्णा देवी, अश्वथामा यादव, कमलेश बैठा, अरूण राम, मिथिलेश राम, योगेंद्र बैठा, विपिन मांझी, रामनरेश राम, श्रीराम दास, गणेश राम, डा. राकेश राम, रवि रतन, मनोज बौद्ध, डा. टुनटुन बौद्ध, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रविजय यादव उर्फ हैप्पी यादव, गणेश कसेरा, संजय गुप्ता, रॉकी तुरहा, भाजयुमो जिला मंत्री सुनील कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

----------------

अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे बाबा साहब

जासं, सिवान : भगवानपुर हाट प्रखंड के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज में संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। कालेज के प्राध्यापकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। वे समाजसेवी, दार्शनिक और विद्वान भी थे। हमेशा ही वे दलितों, महिलाओं, मजदूरों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया। इस मौके पर कालेज के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

-----------------

chat bot
आपका साथी